मिथुन (Gemini):-
Card:- Two of swords
विचारों की उथल पुथल सही निर्णय करने में दुविधा उत्पन्न कर सकती हैं.किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात करने का मौका मिल रहा है.यह मौका अपनी योजना को समझाकर उसे शुरू करने की अनुमति पाने की के लिए हैं.ना चाहते हुए भी कार्य क्षेत्र में कुछ ऐसे लोगों के साथ आपको उठाना बैठना पड़ सकता हैं.जो दोयम दर्जे के हैं.उनकी कथनी और करनी का अंतर कई कार्यों की गति को धीमा करता आया हैं.हो सकता हैं, कि किसी निर्णय को लेने में कुछ परेशानी महसूस कर रहे हो.और साथ ही ऐसा भी लग रहा हो.कि ये निर्णय जीवन के कई क्षेत्रों में काफी बदलाव ला सकता हैं. ऐसी स्थिति में पहले अच्छे से सोचें.फिर धैर्य और संयम के साथ निर्णय लें.ऐसा ना हो,कि इस निर्णय से आपके किसी करीबी को काफी मुश्किलें उठाना पड़े.और आप लोगों के रिश्ते में तनाव आ जाएं.नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.नौकरी में पदोन्नति के साथ मिले स्थानांतरण आपको इस दुविधा में डाल सकता हैं. कि आपको इस अवसर को लेना चाहिए या नहीं.
स्वास्थ्य: किसी भी नुकीली चीज से बच्चों को दूर रखें.खेल खेल में बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: मकान के पुनः निर्माण में जो राशि लग रही हैं.उसका इंतजाम करना काफी मुश्किल हो सकता हैं.
रिश्ते : जीवनसाथी से छुपा कर कुछ ऐसे कार्यों को कर सकते है.जो सामने वाले को नापसंद हैं.