scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 22 मई 2025: कुंभ राशि वाले दूसरों का मजाक उड़ाने से बचें, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 22 मई 2025: दिल और दिमाग दोनों एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित नहीं कर पा रहे हैं.जिसके चलते काफी दुविधा बनी हुई हैं.किसी व्यक्ति पर किया विश्वास उसने थोड़ा डगमगा दिया है.उसका किसी बात को लेकर बोला गया झूठ अचानक से सामने आ गया हैं.जिससे आपके मन को काफी चोट पहुंची है.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

कुंभ (Aquarius):-
Cards :- Eight of swords  


दिल और दिमाग दोनों एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित नहीं कर पा रहे हैं.जिसके चलते काफी दुविधा बनी हुई हैं.किसी व्यक्ति पर किया विश्वास उसने थोड़ा डगमगा दिया है.उसका किसी बात को लेकर बोला गया झूठ अचानक से सामने आ गया हैं.जिससे आपके मन को काफी चोट पहुंची है.हालांकि सामने वाले ने वादा किया है कि अब वो पुनः इस बात को नहीं दोहराएगा.लेकिन आपको इस बात पर अभी विश्वास नहीं हो पा रहा हैं.कार्य क्षेत्र में आपका कोई सहयोगी ने आपके खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत कर सकता हैं.हो सकता हैं,कि आपके किसी मजाक से सामने वाले को काफी बुरा लग सकता हैं.हद से ज्यादा किसी का मज़ाक उड़ाने की आदत को बदलने का प्रयास करें.किसी स्थिति में खुद को अकेला महसूस कर सकते है.अपनी हिम्मत को एकत्र कीजिए और उस स्थिति से बाहर निकलिए.आप हिम्मत करेंगे तो सामने वाला आपकी मदद को जरूर तैयार होगा. 

स्वास्थ्य: आंखों की शल्य चिकित्सा अच्छी होने से मन में राहत हो सकती हैं.चिकित्सक की सलाह से खानपान का परहेज रखें. 

आर्थिक स्थिति: किसी ने उधार लेने के बाद तय समय पर पैसा नहीं दिया हैं.जिसके चलते मन परेशान हो सकता हैं.

रिश्ते: पति पत्नी के रिश्ते में अतीत की किसी व्यक्ति ने सेंध लगा दी हैं.जिसके चलते पारिवारिक जीवन कलहपूर्ण हो सकता हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement