scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 22 june 2025 Vrishchik (Scorpio): धैर्य और संयम रखकर आगे बढ़ें, परिस्थितियां अपने आप ही ठीक होने लगेंगी

Tarot Rashifal 22 june 2025 Vrishchik: आपने आस पास के वातावरण के प्रति सजग रहे. ईश्वर ने आपको बहुत कुछ दिया है. बस जरूरत हैं कि सही समय पर सही निर्णय लिए जाएं. किसी पर आरोप लगाने से पहले इस स्थिति को जरूर समझे. जिसके कारण सामने वाले पर आरोप लगाया जा रहा है. किसी के बहकावे में ना आए. अपने निर्णय स्वयं ले. 

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Four of Cups

सारी अच्छाइयों के बाद भी किसी भी कार्य को टालते रहने की आदत आपको कई बार अच्छे अवसरों से दूर कर देती हैं. कई बार समय पर निर्णय न लेने की आदत के चलते कई अच्छे अवसर हाथ से निकल जाते है. अपने सभी परिजन,मित्र और सहयोगियों की बातों को अनसुना करते आए है. शीघ ही कुछ अच्छे अवसर आ रहे है. सोच समझकर समय पर सही निर्णय लें. आपका प्रिय शादी का प्रस्ताव लेकर आ सकता हैं. सामने वाले के प्रस्ताव पर सही समय पर निर्णय लीजिए.

किसी नए व्यवसाय को शुरुआत कर सकते हैं. शुरू में हो सकता हैं,कि कठिनाइयों का सामना करना पड़े. धैर्य और संयम रखकर आगे बढ़िए. परिस्थितियां अपने आप ही ठीक होने लगेंगी. आपने आस पास के वातावरण के प्रति सजग रहे. ईश्वर ने आपको बहुत कुछ दिया है. बस जरूरत हैं कि सही समय पर सही निर्णय लिए जाएं. किसी पर आरोप लगाने से पहले इस स्थिति को जरूर समझे. जिसके कारण सामने वाले पर आरोप लगाया जा रहा है. किसी के बहकावे में ना आए. अपने निर्णय स्वयं ले. 

स्वास्थ्य : दुर्घटना में लगी चोट काफी परेशान कर रही है. किसी दूसरे चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: समय पर उधार दिया पैसा वापस मिलने की उम्मीद नहीं है. परिवार में किसी आयोजन पर अच्छा खर्च हो सकता हैं. 

Advertisement

रिश्ते: किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आगे चलकर काफी फायदेमंद साबित होगा. मित्रों के साथ किसी बड़े जश्न की तैयारी कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement