scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 22 अप्रैल 2025: मिथुन राशि वालों को रखना होगा धैर्य और संयम, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 22 अप्रैल 2025: आने वाला समय आपके जीवन में व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में संतुलन स्थापित करने में सहायक रहेगा. जीवन के शुरुआत से पारिवारिक और सामाजिक क्षेत्रों में काफी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते आए हैं. धैर्य और संयम के साथ पूरी ईमानदारी से कार्य क्षेत्र में धीरे धीरे कदम जमाना शुरू कर चुके हैं.  

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

मिथुन (Gemini):-
Card:- Three of Swords

आने वाला समय आपके जीवन में व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में संतुलन स्थापित करने में सहायक रहेगा. जीवन के शुरुआत से पारिवारिक और सामाजिक क्षेत्रों में काफी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते आए हैं. धैर्य और संयम के साथ पूरी ईमानदारी से कार्य क्षेत्र में धीरे धीरे कदम जमाना शुरू कर चुके हैं.  सफल होने को लेकर थोड़ी शंका जरूर मन में बनी हुई है. पर आपको अपनी मेहनत और सकारात्मक सोच पर पूरा विश्वास हैं. समय के साथ सभी कार्य सफल होने लगेंगे. पैसा कमाने की ललक पहले से बढ़ती जा रही हैं. फिर भी किसी भी अनैतिक तरीके को लेकर आगे नहीं बढ़ना चाहते. मेहनत जरूर ज्यादा लगेगी और काफी धैर्य और संयम भी रखना होगा. लेकिन विश्वास हैं, कि जल्द ही सब ठीक होगा. प्रिय के साथ विवाह का प्रस्ताव उसके परिजनों के समक्ष रख सकते है. साथ ही अपने परिजनों को भी इस बात की जानकारी देने  का प्रयास कर रहे हैं. थोड़ा डर मन में प्रस्ताव को अस्वीकरण को लेकर बना हुआ है. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती हैं. आस पास के लोगों की ईर्ष्या बढ़ सकती है. आपकी सफलता कई लोगों को आपसे चिढ़ने को मजबूर कर रही हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: विचारों की अधिकता से आपको नींद न आने की परेशानी हो सकती हैं.  स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही अच्छी बात नहीं हैं. 

आर्थिक स्थिति: सामने से कुछ अच्छे आय के स्रोत खुलते नजर आ सकते हैं.  उधार दिया गया सारा पैसा वापस मिल सकता हैं. 

रिश्ते : कुछ अच्छे विवाह परिजनों के सामने आ रहे हैं. सही प्रस्ताव का चयन करने आगे बढ़े.  ससुराल पक्ष के हस्तक्षेप के कारण जीवनसाथी आपसे दूरी बन सकता हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement