scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 21 मई 2025: कन्या राशि वाले काम में लापरवाही न करें, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 21 मई 2025: कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलकर जीवन की शुरुआत कैसे की जाए.ये सोच मन में द्वंद उत्पन्न कर रही हैं.नई नौकरी की तलाश करें या फिर किसी व्यवसाय शुरू किया जाएं.सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरूप सफलता निश्चित है.इसके बाद भी सतर्कता बरतनी आवश्यक है.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?

कन्या (Virgo):-
Cards:- Two of wands 

कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलकर जीवन की शुरुआत कैसे की जाए.ये सोच मन में द्वंद उत्पन्न कर रही हैं.नई नौकरी की तलाश करें या फिर किसी व्यवसाय शुरू किया जाएं.सकारात्मक सोच के परिणाम स्वरूप सफलता निश्चित है.इसके बाद भी सतर्कता बरतनी आवश्यक है.अन्यथा लापरवाही से नुकसान हो सकता हैं.किसी व्यक्ति के साथ काम करते समय ये सावधानी रखें.कि सामने वाला अपने हिसाब से कार्य की योजना में फेर बदल ना कर दें.नौकरी में पदोन्नति के साथ आपका स्थानांतरण किसी ऐसे विभाग अथवा शहर में कर दिया जाए.जिसके विषय में आपको कोई जानकारी न हो.किसी बात पर यदि संतुष्ट न हो पा रहे हो.तो जल्दबाजी न करें.पहले अच्छे से सोच विचार करें. फिर उस पर निर्णय ले.किसी ऐसे कार्य को करने की तरफ मन आकर्षित हो सकता है.जो अभी के कार्य से सर्वथा भिन्न हो.यदि स्वभाव में अभिमान और अहंकार आ गया है.तो थोड़ा धैर्य रखें.समय प्रतिकूल है.अभी किसी नए कार्य की शुरुआत को लेकर जल्दबाजी ना करें.

Advertisement

स्वास्थ्य: श्वास संबंधी किसी परेशानी से ग्रस्त हो सकते है.धूल और गंदगी के चलते अस्थमा को परेशानी बढ़ सकती हैं. ऐसे स्थानों पर मास्क का उपयोग करें.

आर्थिक स्थिति: धन कमाने के कुछ नए साधन सामने आ रहे है. उनमें से सबसे अच्छे साधन का प्रयोग कर आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाया जा सकता हैं.

रिश्ते: कार्य क्षेत्र में हुई मित्रता आगे बढ़कर रिश्ते में परिवर्तित हो सकती हैं.किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात का मौका बन रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement