वृषभ (Taurus):-
Cards:- Seven of cups
जीवन में सब कुछ लुभावने सपने की तरह नहीं लग रहा हैं.इस बात को समझने का प्रयास करें.कई बार अच्छे अवसरों की प्रतीक्षा में काफी समय बर्बाद कर सकते हैं. सावधानी से सही रास्ते का चुनाव करें और आगे बढ़ें.जल्द ही कार्य क्षेत्र में आप खुद के लिए नई पहचान बना सकते हैं.यदि अभी भी अपनी सोच समझ कर सही उपयोग करके सही अवसर प्राप्त नहीं करते हैं. तो आगे आपको पछताना पड़ सकता है. ये संभव ही नहीं हैं,कि बिना परिश्रम किया सब कुछ आसानी से हासिल हो जाएं. परिश्रम तो हर हाल करना ही पड़ता है. यदि आप बड़े सपने देखते हैं तो उन सपनों को पूरा करने की हिम्मत भी रखिए. परिवार से बहुत कुछ सहायता आपको नहीं मिल पा रही हो.तो इस बात को लेकर ज्यादा परेशान न हो. उच्च अधिकारियों द्वारा किसी नई परियोजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती हैं.इस परियोजना की सफलता आपके लिए उन्नति के नए द्वार खोल देगी. जीवन में परिश्रम से ना डरे.ऐसी चीज जो बहुत लुभावनी प्रतीत हो रही है. वह भविष्य में जाकर दु:खद रूप में सामने आती हैं .ज्यादा लुभावनी चीजों की तरफ आकर्षित होना परेशानी का कारण बन सकता हैं. जल्द ही आपके समक्ष दो ऐसे विवाह प्रस्ताव आएंगे .जिनमें से सही का चयन आपको बहुत सोच समझ कर करना पड़ेगा.
स्वास्थ्य: अनियमित दिनचर्या और लापरवाही से खानपान का नतीजा बड़ी समस्या के रूप में सामने आ सकता है. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या को अपनाने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. किसी को पैसा उधार ना दे.अपनी फिजूल खर्ची पर नियंत्रण करें.
रिश्ते: पिता का उनकी माता से संबंधों में सुधार आ सकता है. अपने दादा दादी से मिलने जा सकते हैं.