scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 21 मई 2025: वृश्चिक राशि वालों का होगा पिता के साथ वैचारिक मतभेद, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 21 मई 2025: जीवन की इस आपाधापी से अब थोड़ी राहत मिल सकती है.लंबे समय से आप कार्यों की  व्यस्तता को लेकर जूझते आएं है.अब थोड़ा विश्राम का समय मिल सकता हैं.इस समय का उपयोग पुनःअपनी ऊर्जा को संचित करके नई योजना पर कार्य करने की शुरुआत करने के लिए करेंगे.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs today will be auspicious?

वृश्चिक(Scorpio):-
Cards:- The Star 

जीवन की इस आपाधापी से अब थोड़ी राहत मिल सकती है.लंबे समय से आप कार्यों की  व्यस्तता को लेकर जूझते आएं है.अब थोड़ा विश्राम का समय मिल सकता हैं.इस समय का उपयोग पुनःअपनी ऊर्जा को संचित करके नई योजना पर कार्य करने की शुरुआत करने के लिए करेंगे.कुछ अवसर काफी समय से आपकी प्रतीक्षा में है. इन्हें प्राप्त कर अपने कार्यों को आगे बढ़ाएं. जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं.इनके चलते जीवन में नकारात्मकता को ना आने दें.अपने विश्वास को हमेशा बनाए रखें. हो सकता हैं,इस वक्त कार्य की अधिकता आपको परेशान कर रही हो. पर जल्द ही थोड़ा ठहराव प्राप्त हो सकता हैं. किसी कार्य का होना लंबे समय से टलता चला आ रहा है. बार-बार उस कार्य को शुरू करने का प्रयास किसी न किसी कारण से रुक जाता है.अब जल्द ही  उस कार्य को शुरू करने की इच्छा है. विदेश में बसने की इच्छा को पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता है.धैर्य और संयम बनाए रखें.

स्वास्थ्य: आंखों से संबंधित परेशानियां आंखों से संबंधित कोई परेशानी बार-बार तकलीफ दे रही है.कार्य की अधिकता के चलते इस समस्या को लगातार नजरंदाज करते आए हैं. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति: माता से कीमती आभूषण या धन प्राप्त हो सकता है. यह सब अचानक से होगा. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें.

रिश्ते: किसी नई मित्रता की शुरुआत हो सकती है. बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद मिलेगा. पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement