scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 21 मई 2025: मिथुन राशि वालों को मिलेगी कार्य क्षेत्र में पदोन्नति, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot horoscope 21 मई 2025: किसी के चेहरे पर चढ़ा मुखौटा अचानक से उतर सकता हैं.सामने वाले पर आप काफी विश्वास करते आएं है.उसका ये स्वार्थ मन को आहत कर गया है.किसी रिश्ते का सच इस तरह से सामने आएगा.इसकी अपने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

मिथुन (Gemini):-
Card:- Judgement 

किसी के चेहरे पर चढ़ा मुखौटा अचानक से उतर सकता हैं.सामने वाले पर आप काफी विश्वास करते आएं है.उसका ये स्वार्थ मन को आहत कर गया है.किसी रिश्ते का सच इस तरह से सामने आएगा.इसकी अपने कभी कल्पना भी नहीं की थी.ईश्वर का आभार कर रहे हैं.कि उसने आपको बहुत बड़ी मुसीबत में जाने से बचा लिया. समय अनुकूल है. पूर्व में किए गए सभी कठिन प्रयासों का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है.सामने वाले की गलती पर क्रोध करने की जगह माफ करके गलती सुधारने का मौका देना समझदारी होगी. किसी के साथ विवाद की शुरुआत बड़ा रूप ले सकती हैं.जिसके चलते न्यायालय जाना पड़ सकता हैं.सामने वाला आपके पक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर सकता हैं.सच का साथ दीजिए. अंत में जीत सच की ही होगी. क्रोध और अपशब्दों पर नियंत्रण रखें. दूसरे को अपनी गलती सुधारने का मौका अवश्य दें.  

Advertisement

स्वास्थ्य: लापरवाही और जल्दबाजी के चलते चोट लग सकती है.ऊंचाई पर चढ़ते उतरते समय ध्यान रखें.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक चल रही है. अचानक से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है.पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है.  

रिश्ते : संतान की शिक्षा को लेकर बनी हुई चिंता समाप्त हो सकती है. परिजनों के साथ संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement