कुंभ (Aquarius):-
Cards :- King of swords
अपनी इस सोच में परिवर्तन लाएं.कि सामने वाला आपके अनुसार कार्य करेगा.हो सकता हैं,कि आपके कार्य करने के तरीके और सोच पर का प्रभाव दूसरों पर ज्यादा न पड़ें.ये भी सच हैं, कि किसी और की सोच ज्यादा लाभदायक साबित नही हो सकती हैं.विचारों की सकारात्मकता कार्यों को बेहतर बनाने के पूरे प्रयास सफल बना सकती है. सोच में अगर थोड़ी नकारात्मकता आ रही है.तो उसको दूर करने का प्रयास कर सकते है.वाणी और क्रोध पर नियंत्रण कार्य क्षेत्र में सहायक रहेगा. नई योजना को लेकर काफी उत्साहित हो सकते है. व्यवसाय को शुरू करने के सभी प्रयास अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे है. सभी के साथ आपका व्यवहार काफी अच्छा और लचीला है. कभी कभी सामने वाले को खुद के हिसाब से नियंत्रित करने का प्रयास कर सकते है.अगर किसी बात पर किसी के साथ नाराज हो जाए.तो आसानी से उसको माफ नही करेंगे. कार्य क्षेत्र में आपकी कार्य कुशलता और क्षमता को उच्च अधिकारी जन सम्मानित कर सकते है. संतान के व्यवहार को लेकर चिंतित रह सकते है. परिवार की सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते आए है.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. कान में किसी परेशानी के चलते चिकित्सक की सलाह लेना पड़ सकती है. पैरों में सूजन आ सकती है. चिकित्सक से बात करके जरूरी जांचे करवाए.
आर्थिक स्थिति: धन की आवक ठीक रहेगी.उधार पैसे के मिलने की उम्मीद हो सकती है. धन का निवेश लंबे समय की किसी योजना में कर सकते है.
रिश्ते: किसी के भी गलत बात स्वीकार्य न होने के कारण रिश्ते में थोड़ी दूरी आ चुकी है. कोशिश कर सकते है सब कुछ सही करने का प्रयत्न कर सकते है.