मेष (Aries):-
Cards:- Seven of wands
खुद को परिजनों मित्रों से दूर कर सकते हैं.विचारों में काफी रही उथल पुथल चल सकती हैं.इस कारण खुद को लोगों से दूर रखा है कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियों और समस्याओं का सामना करने में काफी मुश्किल आ सकती हैं.इस समय आपको किसी का भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पा रहा है.जिसके चलते मन में द्वंद्व की स्थिति बनी हुई है.प्रिय के साथ मुलाकात भी तनावपूर्ण रह सकती है.इन परिस्थितियों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.बार बार कार्यों में कुछ बाधाएं आती जा रही हैं.जिसके चलते मन थोड़ा विचलित हो रहा हैं.इस समय यदि धैर्य और संयम के साथ उनका मुकाबला किया जाए.तो उन पर विजय प्राप्त करना अधिक कठिन नहीं होगा.इस समय खुद को कमजोर नहीं पड़ने दीजिए.और ना ही दूसरों के सामने अपनी कमजोरी का प्रदर्शन करें.यदि आप स्वयं पर भरोसा नहीं करेंगे तो आपका कमजोर प्रतिद्वंद्वी भी आपको आसानी से पराजित कर सकता है.आंतरिक संघर्ष की इस स्थिति में अपने भय और कमजोरियों का सामना कीजिए.लोगों के सामने खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने का दबाव खुद पर हावी न होने दें.आप सभी के अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकते.इस बात को आपको समझना चाहिए.
स्वास्थ्य: अत्यधिक तनाव आपकी मानसिक स्वास्थ्य को खराब कर सकता हैं.साथ ही अवसाद की स्थिति भी आ सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: जो कुछ भी आपने अपनी मेहनत से प्राप्त किया है. उसका प्रयोग सोच समझकर करें. छोटी छोटी बचत करके अपनी पूंजी को संचित कीजिए.
रिश्ते: छोटी-छोटी खुशियां परिवार को आपस में बांधने में सहायक होती हैं.जोर जबरदस्ती और डरा धमका के किसी से सम्मान प्राप्त नहीं किया जा सकता है.