सिंह (Leo):-
Cards :- Six of Pentacles
आमदनी से अधिक खर्च जीवन में परेशानी खड़ी कर सकता है. सभी के साथ निष्पक्ष व्यवहार और मदद करने की इच्छा लोगों को प्रभावित करती आई है. सही लोगों की संगत का चयन करें. जरूरतमंदों की मदद करने की नीयत अच्छी है.पर स्वयं के आर्थिक पक्ष को भी ध्यान रखना चाहिए.आमदनी और खर्च में संतुलन बनाए रखे. प्रभावशाली लोगों से अपने संबंधों का दुरुपयोग ना करें.समय अनुकूल है. नौकरी में पदोन्नति अथवा आर्थिक लाभ की स्थिति बन सकती है. परिवार में आपसी पैसों को लेकर हो रहे विवाद से बचने का प्रयास करें. विवाह या कोई भी पारिवारिक समारोह में आवश्यक धन की आपूर्ति किसी न किसी रूप में होती रहेगी.
स्वास्थ्य :स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. गले संबंधी किसी परेशानी से छुटकारा मिलता नजर आएगा. गर्भवती महिलाएं अपना खास खयाल रखें.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक लाभ की संभावना बन सकती है. पूर्व में किए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.
रिश्ते : रिश्तों में संतुलन स्थापित हो सकता है. परिवार में किसी का विवाह प्रस्ताव आ रहा है. भाई बहनों के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.
शुभ रंग:पीला
शुभ वार: गुरुवार
शुभ अंक:16,18,19,21,22