वृश्चिक (Scorpio):- Cards:- Four of Cups
कार्य को समय पर न करने की आदत कभी-कभी कुछ परेशानी उत्पन्न कर सकती हैं. किसी भी बात को टालने की अपनी आदत को बदलने का प्रयास कीजिए. सामने आ रहे कुछ अवसर तेज गति से आ रहे है. ये अवसर आपके लिए नहीं रुकेंगे. यदि आप सही समय पर सही निर्णय नहीं लेते हैं. आपको त्वरित निर्णय लेकर आगे बढ़ना होगा. प्रिय के साथ इस रिश्ते को लेकर कोई निर्णय नहीं लेने के चलते प्रिय अपने परिजनों के साथ आपके रिश्ते की बात नहीं कर पा रही. जिसके चलते वह काफी नाराज है. सामने वाले को मानने की कोशिश कर सकते हैं. नौकरी में किसी बात को लेकर सहयोगी से चल रहा तनाव कम हो रहा है. व्यवसाय में प्राप्त मुनाफे को सही जगह पर निवेश कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर चिंतित हो सकते है. जीवनसाथी के बार-बार नाराज होने की वजह को ढूंढने का प्रयास कर सकते है. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. किसी नई नौकरी का अवसर मिल सकता है. सही समय पर निर्णय लेकर आगे बढ़े. नौकरी में पदोन्नति भी मिलने की संभावना बन रही है.इस पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी मिलने जा सकता है. इस पदोन्नति के साथ मिले एक अवसर को हाथ से न जाने देना आपके लिए अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य: बढ़ती उम्र में वजन पर नियंत्रण थोड़ा मुश्किल होता है. अपने खान-पान में संतुलन बनाएं.
आर्थिक स्थिति: किसी बड़े घर को लेने की तैयारी कर सकते हैं. धन का निवेश सही जगह पर कर सकते है.
रिश्ते: विवाह को लेकर प्रिय को कोई सही जवाब नहीं दे रहे हैं.जिसके चलते वह आपसे बातचीत नहीं कर रहा है.