scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 20 मई 2025: सिंह वालों को परिवार का मिलेगा सहयोग, जानें केैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 20 मई 2025: सामने वाले की भावनाओं को समझने का प्रयास कर सकते है.  किसी बड़ी महिला द्वारा इस दुविधा से बाहर निकलने में सहयोग मिल सकता हैं. जिन कार्यों में रुकावट या अवरोध का सामना कर रहे थे. और साथ ही उन कार्यों को कुशलता पूर्वक पूरा करने में खुद को अयोग्य मान रहे हैं.

Advertisement
X
Leo Tarot Horscope
Leo Tarot Horscope

सिंह (Leo):-
Cards :- Queen of wands 

हमेशा से ही कार्य की सफलता को लेकर काफी मेहनत करते आएं हैं.  चाहे कार्य कितना भी मुश्किल क्यों न हो. किसी नए रिश्ते की शुरुआत को लेकर  मन में दुविधा हो सकती है. सामने वाले की भावनाओं को समझने का प्रयास कर सकते है.  किसी बड़ी महिला द्वारा इस दुविधा से बाहर निकलने में सहयोग मिल सकता हैं. जिन कार्यों में रुकावट या अवरोध का सामना कर रहे थे. और साथ ही उन कार्यों को कुशलता पूर्वक पूरा करने में खुद को अयोग्य मान रहे हैं. अब उन परिस्थितियों से खुद को बाहर निकालता हुआ पाएंगे. अभी इस समय  जितना किसी कार्य में ध्यान लगाएंगे.  आगे चलकर उतना ही  अच्छा लाभ मिल सकेगा.  माता पिता बनने की चाह रखने वाले दंपतियों के लिए ये समय उत्तम है.  ऐसे प्रेम संबंध की शुरुआत भी हो सकती है,जो आगे चलकर विवाह में परिवर्तित हो जाए. व्यवसाय मैं अचनाक से अच्छी वृद्धि होती नजर आएगी.  रुके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे. शारीरिक पीड़ा में आराम मिल सकती है. किसी  महिला के सहयोग नई नौकरी की तलाश में मदद कर सकता है. पूरी क्षमता से कार्यों को सफल बनाने का प्रयास कीजिए.  मतलब और स्वार्थी लोगों से रिश्ता खत्म लेना अच्छा हो सकता हैं. 

Advertisement


स्वास्थ्य : किसी पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती हैं.  पुरानी चोट के दर्द में राहत मिलेगी.  वाहन चलते समय  थोड़ा सजग और सतर्क रहें. 

आर्थिक स्थिति : व्यवसाय में मिली सफलता में अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं. धन निवेश कर सकते है. फिजूल खर्च ना करें. 

रिश्ते : विवाह बंधन में बंध सकते है.  परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का मौका मिल सकता हैं. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement