scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 20 June 2025 Kanya(Virgo): कन्या राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, लेनदेन में सावधान रहें

Tarot Rashifal 20 June 2025 Kanya(Virgo): संतान सुख की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना बन रही हैं. यदि परिवार में संपत्ति को लेकर कोई विवाद हैं. तो उसको सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं.

Advertisement
X
कन्या राशिफल
कन्या राशिफल

कन्या (Virgo):-
Cards:-The Moon

गुस्से में आकर आप किसी ऐसी गलती  को न कर दें. जिसको लेकर आगे भविष्य में कोई परेशानी न हो. किसी के साथ साझेदारी में काम शुरू कर सकते हैं. वक्त और आपकी मेहनत अच्छा प्रतिफल लेकर आएगी. ऐसा आपको पूर्ण विश्वास है. ईश्वर में अपनी पूर्व आस्था और विश्वास बनाए रखें. अभी समय प्रतिकूल है,जल्द ही समय की अनुकूलता आपके रुके हुए सभी कार्य पूरे कर देगी. जल्द ही कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव आयेंगे. ये बदलाव सकारात्मक ओर नकारात्मक दोनों तरह के हो सकते हैं. इनको ग्रहण कर आगे बढ़े. संतान सुख की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना बन रही हैं. यदि परिवार में संपत्ति को लेकर कोई विवाद हैं. तो उसको सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं. किसी रिश्ते से दूर जाने के लिए सामने वाले को अपने मन की बात कहने में संशय हो रहा हैं. तो वक्त अनुकूल है. अपनी बात को मजबूती से सामने वाले के सामने रख सकते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी जहरीली चीज के संपर्क में आने से आपको पीड़ा हो सकती है. कार्य को करते समय सावधानी रखें. 

आर्थिक स्थिति: इस समय किसी के साथ पैसों या किसी अन्य कीमती वस्तुओं का लेनदेन न करें. उसके वापस मिलने की उम्मीद काफी कम रहेगी. 

रिश्ते: कुछ रिश्तों में कड़वाहट आने से अब उनसे दूर रहना अच्छा रहेगा. मित्रों के साथ कहीं घूमने की योजना बन सकती हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement