scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 2 April 2025 Dhanu (Sagittarius): धनु वाले स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही न करें, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Tarot Rashifal 2 April 2025 Dhanu (Sagittarius): धनु वाले किसी नए कार्य या नया फैसला लेने के लिए समय उत्तम हैं. इस समय खुद को ईर्ष्या और गुस्से से दूर रखें. लोगों पर क्रोध करने की जगह उनकी बातों को समझने का प्रयास करें.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

धनु (Sagittarius): -
Cards: - Judgement
स्वास्थ्य को लेकर की गई लापरवाही बड़ी परेशानी में डाल गई है. किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का अंदेशा चिकित्सक बता सकते हैं. अपने पूर्व कर्मों के प्रतिफल आपको मिल सकते हैं. किसी नए कार्य या नया फैसला लेने के लिए समय उत्तम हैं. इस समय खुद को ईर्ष्या और गुस्से से दूर रखें. लोगों पर क्रोध करने की जगह उनकी बातों को समझने का प्रयास करें. सामने वाले को उसकी भूल सुधारने का मौका अवश्य दें. ये समझ खुद के पुनर्जन्म का है. जो भी कुछ अतीत में जी चुके है. उससे बेहतर बनाने का प्रयास कीजिए. किसी के साथ विवाद को सुलझाने की कोशिश न करना न्यायालय तक ले आ सकता हैं. अगर नम्रता और धैर्य के साथ आगे नहीं बढ़े. तो आप न्यायालय में अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे. और सामने वाले को आपको नीचा दिखाने की मंशा पूरी हो जाएगी. स्वविवेक से निर्णय ले. और आगे बढ़कर अपना पक्ष सबके सामने रखें. पुरानी गलतियों को ना कोस कर,सामने आ रही स्थिति का सामना डटकर करें. कार्य क्षेत्र में अपने कार्यों को समय पर पूरा करें. 

स्वास्थ्य:  पड़ोसी से किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा हाथापाई में बदलने की उम्मीद दिख सकती हैं. सामने वाले को फालतू में बहस करने का कोई मौका ही न दें. 

आर्थिक स्थिति: पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं. जीवनसाथी के उपचार में काफी धन लग सकता हैं. 

रिश्ते: प्रेम संबंध में मधुरता आएगी. किसी बड़े बुजुर्ग की सेवा करने का मौका मिल सकता हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement