scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 19 May 2025 Vrischik(Scorpio): वृश्चिक वालों को मिल सकता है ऐसा धन, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 19 May 2025 Vrischik(Scorpio): यदि अभी तक असफलता को गले लगाते आए है. तो शीघ्र ही सफलता की सीढ़ी भी चढ़ने की शुरुआत करेंगे. जीवनसाथी ने आपके खिलाफ कुछ गलत बातें आपके और अपने परिजनों को बता दी है.

Advertisement
X
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक (Scorpio):- Cards:-Ace of Cups 

अब जाकर भावनाओं का तूफ़ान थमता नजर आ रहा है. पूर्व में कुछ ऐसे लोगों के साथ बार-बार कड़वे अनुभव प्राप्त होते रहे हैं. जिनके कारण किसी भी बात पर विश्वास करने से भय लगने लगा था. किसी नए व्यक्ति की संगत में आपका आपकी सोच में परिवर्तन आने लगा हैं. पीढ़ियों से चली आ रही बेड़ियों को खत्म कर आगे बढ़ सकते हैं. कुछ नए कार्य कर अपने लिए सफलता के रास्ते खोलने का प्रयास कर रहे हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करने की संभावना है. यदि अभी तक असफलता को गले लगाते आए है. तो शीघ्र ही सफलता की सीढ़ी भी चढ़ने की शुरुआत करेंगे. जीवनसाथी ने आपके खिलाफ कुछ गलत बातें आपके और अपने परिजनों को बता दी है. जिससे आपके लिए किसी का भी सामना करना मुश्किल हो सकता हैं. अपने बारे में  सफाई देने की कोशिश कर सकते हैं. सामने वाले के हावभाव समझने का प्रयास करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पानी से संबंधित कोई बीमारी होने की संभावना बन सकती हैं. कम तेल मसालों का उपयोग करें. 

आर्थिक स्थिति :अचानक से कोई पुरस्कार या नकद धनराशि उपहार स्वरूप मिल सकती हैं. 

रिश्ते: आपके पिताजी की तरफ से की आपको एक अच्छा सा उपहार मिल सकता है. नए प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement