वृषभ (Taurus):- Cards:- Seven of wands
किसी दूसरे के कार्यों में खुद को शामिल ना करें. अगर सामने वाला आपको कोई बात अभी नहीं बता रहा हैं. तो उसको थोड़ा समय दें. व्यवसाय में कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. इन चुनौतियों को पार करके ही आगे बढ़ने के नए अवसर आयेंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ मिला स्थानांतरण मुसीबत बन गया हैं. नए विभाग और नए जगह पर कुछ भी आपके अनुरूप न होने के कारण थोड़ी ज्यादा मेहनत करना पड़ सकती हैं. नौकरी में आए नए अधिकारी की दूसरों के मामलों में दखल देने की आदत से आप थोड़े नाराज़ हो सकते हैं. जिसके चलते आप उनसे थोड़ी दूरी बना सकते हैं. इस समय अपने कार्यों की गति को ना तो धीमा होने दें और ना ही उसमें कोई रुकावट आने दें. हो सकता है, कि इस तरह की परेशानी आपकी सारी मेहनत को मिट्टी में मिला दें. थोड़ा सजग रहते हुए आगे बढ़े. कब समय आपके विपरीत हो जाए. इस बात के लिए भी तैयार रहें.
स्वास्थ्य: पूर्व में किसी चिकित्सक की गलत सलाह के चलते काफी परेशानी उठाना पड़ी हैं. पेट दर्द के लिए घरेलू उपाय कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा जल्द ही वापस मिल सकता है. ऐसा सामने वाले ने आपको आश्वासन दिया हैं.
रिश्ते: परिवार के साथ सैर सपाटे के लिए किसी रमणीक स्थल पर जा सकते हैं. सभी के लिए खाना बनाने की कोशिश करेंगे.