मेष (Aries):- Cards:- Ten of swords
परिवार के सभी लोगों के प्रति आपका प्रेम काफी अगाध हैं. सभी के सुख दुःख की परवाह करते आए हैं. परिवार के किसी सदस्य की गलत सोच के चलते आप काफी आहत हो सकते हैं. सामने वाला उस प्रेम का उपयोग अपने स्वार्थ के लिए कर सकता हैं. कार्य क्षेत्र में आपको किसी बड़ी योजना का अवसर मिल रहा है. इस योजना को ज्यादा लोगों के साथ साझा ना करें. ये आपके हित में अच्छा रहेगा. साथ ही अपनी निजी बातों को कार्य क्षेत्र में किसी के साथ साझा न करें. कुछ लोग आपकी योग्यता से ईर्ष्या करते आएं हैं. उनसे सावधान रहिए. किसी करीबी व्यक्ति ने आपके खिलाफ कुछ ऐसा कार्य कर दिया हैं. जिसके कारण आप परिजनों से बात नहीं कर पा रहे हैं. सबके साथ बिताया समय याद करके दुःखी होने की जगह रिश्तों और मित्रता को पुनः सुधारने का प्रयास कीजिए. आपको कोशिश कामयाब होगी. ये विश्वास बनाएं रखें.
स्वास्थ्य: कुछ समय पूर्व हुई दुर्घटना में लगी चोट कुछ समय से फिर से दर्द करने लगी हैं. चिकित्सक ने शरीर की पूरी जांच करवाने की सलाह दी हैं.
आर्थिक स्थिति: पैसों की तंगी के चलते अपने मित्रों से कुछ मदद करने की बात कर सकते हैं. इस समय अपने कुछ खर्चों पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते: जिंदगी के जोड़ घटाव में कई बार रिश्तों की तरफ ध्यान न जाने के कारण गलतफहमियां उत्पन्न हो जाती हैं. आपसी बातचीत से इनको सुलझाने का प्रयास करें.