सिंह (Leo):-
Cards:-Five of wands
आपके आस पास कुछ लोग कार्य में रुकावट उत्पन्न करने की कोशिश कर सकते हैं. आप सामने वाले के साथ विवाद टालने की लगातार कोशिश करते आ रहे हैं. फिर भी वो इस बात को समझने को तैयार नहीं है. आपके सीधेपन को वो आपकी कमजोरी मान सकता हैं. अब आपने उनसे सीधे बात करने का सोचा है. एक दूसरे से आगे निकालने की होड़ में एक दूसरे को नुकसान पहुंचकर आगे बढ़ना आपको स्वीकार नही है. लंबे समय से आपके परिजनों के मध्य सम्पति को लेकर विवाद चलता आ रहा है.
अब विवाद इतना बढ़ गया है. कि आपको कानून का रास्ता अपनाना पड़ सकता हैं. बिना संघर्ष के कहीं भी आगे बढ़ना मुश्किल होता है. जिंदगी की लडाई आपको स्वयं लड़नी है. तथा उसमें विजयी होना है. आपको आगे बढ़ने के लिए आपने प्रयास तेज करने पड़ेंगे. खामोशी से सब कुछ सहन करना और इस परिस्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करना ही इस समय बेहतर होगा.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह व्यवहार न रखे. किसी भी परेशानी को नजरंदाज ना करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. किसी को उधार दिया पैसा समय पर वापस न मिलने के कारण परेशानी हो सकती है. कर्ज की अधिकता बढ़ सकती हैं.
रिश्ते : हमेशा चुप रहना भी अच्छी बात नहीं है. कई बार हमें सामने वाले को अपनी नाराज़गी भी जता देना चाहिए.