मेष(Aries):-
Cards:- The Moon
कार्य क्षेत्र की कार्य कर रहे किसी योजना में मिल रही कुछ असफलताओं से काफी परेशान हो चुके है. किसी सहयोगी की गलत नीयत के चलते सारी योजना विफल हो गई है. उच्च अधिकारियों से इस बात की शिकायत करने की कोशिश कर सकते है. कार्य स्थल पर बढ़ती राजनीति से मन में काफी खटास आ चुकी हैं. जिसके चलते नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों के परिजन इस रिश्ते को सही करने का प्रयास कर सकते हैं.
प्रिय के साथ संबंधों को लेकर काफी चिंतित हो रहे है. प्रिय के व्यवहार के कारण मन में शंका होने लगी है. पुरानी यादों से दूर रहने का प्रयास कर रहे है. अतीत में हुई कुछ गलतियों को लेकर आज तक पछतावा हो रहा हैं. काफी समय से संतान की चाह कर रहे है. पर अभी तक कोई उम्मीद नजर नहीं आई है. आपको विश्वास है,कि जल्द ही ईश्वर की कृपा दृष्टि से आपको संतान प्राप्ति शुभ समाचार मिलने की उम्मीद बनती नजर आएगी.
स्वास्थ्य : बार बार बाहर का खाना खाने से पाचन संबंधी कुछ परेशानी होने लगी है. खानपान में परहेज करें और दिनचर्या को नियमित बनाएं.
आर्थिक स्थिति: किसी को उधार दिया पैसा डूबता दिखाई दे सकता हैं. परिवार में किसी की किसी की बीमारी के चलते काफी पैसा खर्च हो सकता हैं.
रिश्ते: पूर्व में कुछ रिश्तों मैं खटास आ गई थी. अब लंबे समय बाद उन रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर सकते हैं.