scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 19 अप्रैल 2024: सिंह वाले वाले फिजूल खर्ची रोक दें, ऐसा बीतेगा दिन

नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन सकती है . आने वाला यह बदलाव आरंभ में थोड़ा सा परेशानी भरा हो सकता है. पर जल्द ही आप इस बदलाव से आप खुद में नई ऊर्जा और उमंग का संचार होते हुए पाएंगे.

Advertisement
X
सिंह राशिफल
सिंह राशिफल

सिंह (Leo):-
Cards :-Six of swords 

पूर्व में कोई ऐसी घटना घटित हुई है.जो अभी तक आपके मस्तिष्क पर छाई हुई है.कोई कार्य अधूरा रह गया है जिसके कारण मन में उदासीनता बनी हुई है. स्थान परिवर्तन करने का विचार बन सकता है .नई जगह ,नए वातावरण और नए लोगों के साथ खुद को आगे बढ़ने का प्रयास करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है .पुरानी यादों से बाहर निकलने का यह एक अच्छा तरीका है.

किसी नए व्यवसाय में खुद को सफल बनाने का प्रयास कर सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन सकती है . आने वाला यह बदलाव आरंभ में थोड़ा सा परेशानी भरा हो सकता है. पर जल्द ही आप इस बदलाव से आप खुद में नई ऊर्जा और उमंग का संचार होते हुए पाएंगे.

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.किसी शल्य क्रिया की संभावना बन सकती है.रह रहकर किसी चोट का दर्द आपको परेशान कर सकता है.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. पूर्व में किसी किए गए किसी धन निवेश का पैसा समय पर मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखिए.

रिश्ते : पारिवारिक कलाई के चलते आप अपने जीवन साथी और बच्चों के साथ किसी दूसरी जगह पर रहने के लिए विवश हो सकते हैं. मन में व्याकुलता बढ़ सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement