scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 18 मई 2025: रविवार के दिन वृषभ वालों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, न करें ये एक गलती

Tarot horoscope 18 मई 2025: अहंकार और अतिआत्मविश्वास से भरा जीवनसाथी आपको नगण्य समझने लगा है. कार्य क्षेत्र में किसी की दखलंदाजी से परेशान हो चुके है. बार बार समझने के बाद भी पड़ोसी विवाद का कारण ढूंढ ही लेते है. जिसके चलते काफी मानसिक तनाव हो रहा है.

Advertisement
X
Taurus Tarot Horscope
Taurus Tarot Horscope

वृषभ (Taurus):- 
Cards:- The Moon

जीवन में आ रहे नकारात्मक विचारों को रोकने के प्रयास अभी विफल हो रहे है. आपका जीवनसाथी आपके लिए परेशानी का कारण बन चुका है. ना चाहते हुए भी दो किनारों की तरह आप दोनों का जीवन चल रहा है. अहंकार और अतिआत्मविश्वास से भरा जीवनसाथी आपको नगण्य समझने लगा है. कार्य क्षेत्र में किसी की दखलंदाजी से परेशान हो चुके है. बार बार समझने के बाद भी पड़ोसी विवाद का कारण ढूंढ ही लेते है. जिसके चलते काफी मानसिक तनाव हो रहा है. कहीं से भी राहत की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. समय अभी प्रतिकूल है. जल्द ही समय अनुकूल हो जायेगा. हो सकता है, कि अभी आपकी मेहनत का उचित पारिश्रमिक आपको प्राप्त ना हुआ हो. फिर भी अपनी मेहनत में कमी न आने दे. समय की अनुकूलता सब कुछ बेहतर कर देगी. कार्यों में आ रही रुकावटें भी समय के साथ खत्म होने लगेंगी. कोशिश करें कि समय पर कार्य पूरा करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कानों में पानी जाने की वजह से दर्द हो सकता हैं. चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों की कमी के कारण घर के निर्माण का कार्य थोड़ा धीमा हो सकता हैं. अपने मित्रों से उधार मांग सकते हैं. 

रिश्ते: पति पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर तनाव हो सकता हैं. किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह से सभी स्थितियों को सही कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement