scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 18 मई 2025: सिंह वालों की उच्च अधिकारियों से हो सकती है नोक झोंक, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 18 मई 2025: स्वयं की जगह बनाने के चक्कर में दूसरे लोगों के कार्यों में परेशानी खड़ी करने के प्रयास कर सकते हैं. उच्च अधिकारियों ने कुछ गलत बातों के चलते आपका स्थानांतरण किसी नए विभाग में कर सकते हैं. इस आदेश को अनदेखा करना नौकरी से हाथ धोने की सजा ला सकता हैं.

Advertisement
X
Leo Tarot Horscope
Leo Tarot Horscope

सिंह (Leo):-
Cards:- The Devil

दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने की आदत इतनी बढ़ सकती हैं. कि अब सभी जगह सामने वाले को प्रभावित करने का कोई भी मौका जाने नहीं देते हैं. इस बात से जीवनसाथी और परिजन काफी परेशान हो चुके हैं. किसी कम उम्र के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं. जिसके चलते कार्य क्षेत्र में कुछ लोग नाराज़ हो सकते हैं. स्वयं की जगह बनाने के चक्कर में दूसरे लोगों के कार्यों में परेशानी खड़ी करने के प्रयास कर सकते हैं. उच्च अधिकारियों ने कुछ गलत बातों के चलते आपका स्थानांतरण किसी नए विभाग में कर सकते हैं. इस आदेश को अनदेखा करना नौकरी से हाथ धोने की सजा ला सकता हैं. अपनी काबिलियत का अहंकार आपको लोगों से दूर कर सकता है. अपने सामने अपने सहयोगियों को खुद से कमतर समझने को आदत को बदलने की कोशिश करें. हो सकता हैं, कि किसी दिन आपको सवा सेर मिल जाएं. 

Advertisement

स्वास्थ्य:किसी भी तरह के दर्द को अनदेखा न करें. कई बार यहीं लापरवाही बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती हैं. 

आर्थिक स्थिति: माता से उपहार मिल सकता हैं. किसी बड़े से कुछ धनराशि ले सकते है. 

रिश्ते: नए लोगों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें. कब, किससे काम पड़ जाएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement