तुला (Libra):-
Cards:- Knight of Pentacles
किसी योजना पर बनते हुए कार्य रुक गए है. कुछ सहयोगियों की ईर्ष्या के चलते आपके कार्यों में रुकावट डाली जा सकती हैं. सामने वाली की गलत मंशा आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं. व्यवसाय में साझेदारी व्यवसाय को काफी आगे ले जा सकती हैं. दोनों के बीच का परस्पर सामंजस्य व्यवसाय को आगे लाभ और सफलता की तरफ ले जा रहा है. लोगों के बहकावे में न आए. अपने निर्णय लेते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले जरूर लें. लेकिन अंतिम निर्णय हर हाल में आपका ही होना चाहिए. संतान की उच्च शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते है.
परिजनों के साथ अगर कोई समस्या चल रही है. तो समय रहते उसका समाधान जरूर करें. समस्या कब बढ़कर विवाद में परिवर्तित हो जायेगी. ये बात आपको पता भी नही चल पाएगी. प्रिय के व्यवहार की चिड़चिड़ाहट आपके स्वभाव में गुस्सा बढ़ा सकती हैं. हो सकता है कि जाने अनजाने प्रिय को कोई ऐसी बात कह दें. जिस पर आपको भी बाद में अफसोस हो.
स्वास्थ्य: पैरों में कुछ समय पूर्व आई मोच का दर्द अभी तक पूरी तरह से नहीं जा पाया हैं. तेज गति से चलते समय पैरों में लचक आ सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी सरकारी अधिकारी को अपने कार्य को पूरा करवाने के लिए कुछ राशि उपहार स्वरूप देना पड़ सकती हैं. सामने वाला आपकी मजबूरी का अच्छा फायदा उठा रहा हैं. इस बात से आप अनभिज्ञ नहीं हैं.
रिश्ते: प्रिय के परिवार के साथ कहीं जाने के कारण अभी बातचीत नहीं हो पा रही हैं. जिससे गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं.