scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 17 मई 2025: सिंह वालों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, अनजान लोगों की बातों को करें अनसुना

Tarot horoscope 17 मई 2025: ऐसी विपरीत परिस्थिति में खुद को संभलकर पुनः आगे आने का प्रयास में कामयाबी हासिल करने जा रहे है. सामने वाले की बातों को अनसुना करना किसी बड़े अवसर को हाथ से छीन सकता है. अपने बड़ों और अनुभवी व्यक्ति की बातों पर ध्यान जरूर दे. अगर कोई परिस्थिति में कुछ परेशानी आ रही है.

Advertisement
X
Leo Tarot Horscope
Leo Tarot Horscope

सिंह (Leo):-
Cards:- The Fool

अचानक से जीवन में उथल पुथल सी होने लगी है. ऐसा लगने लग रहा है. कि जैसे किसी ने ढलान पर धकेल दिया हो. और संभालने का मौका भी आपको नजर नहीं आ रहा है.  ऐसी विपरीत परिस्थिति में खुद को संभलकर पुनः आगे आने का प्रयास में कामयाबी हासिल करने जा रहे है. सामने वाले की बातों को अनसुना करना किसी बड़े अवसर को हाथ से छीन सकता है. अपने बड़ों और अनुभवी व्यक्ति की बातों पर ध्यान जरूर दे. अगर कोई परिस्थिति में कुछ परेशानी आ रही है. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लेने में संकोच न करें. प्रिय की बातों की गंभीरता समझे. और रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों के परिजनों की स्वीकृति प्राप्त करने की  कोशिश करें. किसी नई नौकरी को प्राप्त करने के लिए की गई मेहनत सफल हो सकती है. विदेश में नौकरी या शिक्षा प्राप्ति किसी के भी अवसर मिलने की संभावना है. अपने लक्ष्य को निर्धारित करें. व्यर्थ के लड़ाई झगड़ों से खुद को दूर रखें. यदि कोई मदद की गुहार लगा रहा है. तो उसकी मदद जरूर करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: जल्दबाजी और लापरवाही चोट पहुंचा सकती है. समय पर सभी कार्यों को पूरा करे. इस समय किसी भी तरह के विवाद में न उलझे. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो रही है. किसी को बिना जान पहचान के कोई भी आर्थिक मदद न करें. 

रिश्ते: कुछ नए रिश्ते बन सकते हैं. किसी यात्रा पर नए लोगों से मित्रता हो सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement