कन्या (Virgo):-
Cards:- Four of cups
अतीत में जो कुछ गलत हुआ है या आपने कुछ गलत किया है. उससे सबक लीजिए. ताकि आगे पुनः वही गलती न दोहराई जाए. सामने आ रहे अवसरों की तरफ ध्यान न देते हुए दूर जाते हुए अवसरों का दुःख मना सकते हैं. सफलता प्राप्त करने के छोटे-छोटे मौके आस पास ही है. समय पर सही चयन न कर पाने की वजह से जो अवसर हाथ से निकल चुके है. उनका अफसोस न करें. अतीत की कोई भी परिस्थिति चाहे वो अच्छी हो या बुरी, वापस नहीं लौटकर आएगी. इसलिए उसके पीछे जाने या दुःखी होने से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है. आस पास के अवसरों और खुशियां जो स्वयं ईश्वर आपको दे रहे है. उसको प्राप्त करने का प्रयास करें. विचारों को सकारात्मक बनाएं. जो कुछ भी हमारे पास है. उसके लिए ईश्वर का आभार व्यक्त कीजिए. विचारों पर नियंत्रण रखिए. पूर्व में कुछ रिश्तों को लेकर आप काफी दुविधा में रहे है. अब उस दुविधा को दूर करने के लिए कुछ सकारात्मक प्रयास कर सकते हैं.
स्वास्थ्य : अतीत की यादों को लेकर चिंतित होने से स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. ध्यान, योगा और नियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य को सुधारने का प्रयास कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति : व्यवसाय में लाभ आर्थिक स्थिति को अच्छी बना सकता हैं. अचानक से कही से धन की प्राप्ति हो सकती हैं.
रिश्ते : अतीत से आया कोई व्यक्ति आपके ओर प्रिय दोनों के बीच दरार डालने का प्रयास कर सकता हैं. अतीत से आगे निकलिए और रिश्तों को मजबूत बनाने का प्रयास कीजिए.