scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 17 June 2025 Mesh(Aries): मेष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, लेनदेन से बचें

Tarot Rashifal 17 June 2025 Mesh(Aries): परिस्थितियां जल्द ही पक्ष में आती हुई नजर आ सकती हैं. अगर कोई आपके अपने व्यवहार से दुःखी कर रहा है. तो उसको उसके व्यवहार को लेकर समझाना चाहिए.

Advertisement
X
मेष राशिफल
मेष राशिफल

मेष (Aries):- Cards:-Five of cups 

कुछ गलत लोगों के साथ आपके बढ़ते संबंधों की वजह से जीवनसाथी के साथ कुछ समय से रिश्ता तनावपूर्ण हो चला है. अचानक से ये तनाव हाथापाई में तब्दील होने से मन को काफी आघात पहुंच सकता हैं. खुद के भीतर जैसे लावा सा उबलता हुआ अनुभव कर रहे है. इस बात के चलते सभी लोग आपको गलत मान रहे है. जबकि आपको पता है कि आपसे ज्यादा गलती सामने वाले की है. ये समय चुप रहकर सब सहन करने की जगह अपनी बात सबके सामने रखने की है. कार्य क्षेत्र में आपके खिलाफ चल रही राजनीति से परेशानी बढ़ती देखकर अपने उच्च अधिकारियों के सामने अपनी बात रख सकते हैं. हो सकता हैं, कि सामने वाला आपका स्थानांतरण किसी अन्य विभाग में कर दें. अभी समय आपके पक्ष में नहीं है. बेहतर है इस समय किसी के साथ बाद विवाद न बढ़ाए. ये भी हो सकता हैं, कि नई जगह पर सब कुछ वर्तमान से बेहतर मिले. परिस्थितियां जल्द ही पक्ष में आती हुई नजर आ सकती हैं. अगर कोई आपके अपने व्यवहार से दुःखी कर रहा है. तो उसको उसके व्यवहार को लेकर समझाना चाहिए. नहीं तो वो बार-बार परेशानियों को बढ़ाता रहेगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य:कुछ समय से दिल की तरफ  थोड़ी सी परेशानी महसूस कर सकते हैं. बिना चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवाई न लें. 

आर्थिक स्थिति:आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आएगी. किसी को उधार न दें. वापस मिलने की उम्मीद कम हैं. 

रिश्ते:प्रेम संबंध में किसी तीसरे के आने से मन में डर आने लगा है. अपने प्रिय को लेकर चिंतित हो सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement