धनु (Sagittarius):- Cards:- The Moon
किसी तीसरे व्यक्ति ने आकर आपके वैवाहिक जीवन में तूफान ला दिया हैं. जिसके चलते आपका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया हैं. सामने वाला आपको पागल ठहराकर आपको दोषी बनाना चाहता हैं. जब हम किसी की आदतों बदल नहीं सकते. तो अपने को ही बदल लेना चाहिए. मन में नकारात्मकता को हावी न होने दें. सकारात्मक कार्य और सकारात्मक सोच वाले लोगों की संगत में रहें. अच्छी संगत आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी. परिवार के साथ समय बिताए. रिश्तों में यदि कोई कड़वाहट हैं. तो उसको समाप्त कर आगे बढ़े. नए लोगों के साथ मित्रता करें. नए व्यवसाय की योजनाओं पर कार्य कर सकते हैं. किसी पुराने मित्र के विदेश से आने की खुशी में जश्न मनाएंगे. यदि किसी कार्य में बार बार असफल हो रहे है. तो अपने कार्य के सभी पहलुओं की पुनः जांच करें. हो सकता हैं, कि कोई ऐसी चूक हो रही हैं. जिससे आप अनजान हैं. धैर्य और संयम के साथ कार्यों को आगे बढ़ाएं.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो सकता हैं. रात के समय वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी बड़े बुजुर्ग से कुछ धनराशि उपहार में मिल सकती हैं. अपने व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते: पति पत्नी के बीच तनाव हो सकता है. प्रिय के साथ मुलाकात हो सकती हैं.