वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Emperor
काफी समय से जीवन में अपनों से अपमान और पक्षपात सहन करते आए है. जिस कारण व्यवहार में एक तरह की कठोरता आने लगी है. जिसके कारण आपको लोग गुस्सैल समझ सकते हैं. किसी कार्य के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे है. अब आप सफलता के निकट पहुंच रहे हैं. इस समय एक जोरदार कोशिश करने की जरूरत है. आपके किए कार्य का पारितोषिक अवश्य मिलेगा. अपनी शक्ति और क्षमता का उपयोग करके नए सृजनशील कार्यों में लगा जाए. पूरी शक्ति से बिना रुके कार्य करने का समय है. आपके उच्च अधिकारी आपकी कार्य कुशलता और नम्र व्यवहार की प्रशंसा कर सकते हैं. साथ ही वो आपकी काबिलियत का सम्मान भी करते है. प्रेम संबंध में शुरू में प्रेम इतना मजबूत न हो. पर समय के साथ प्रेम की गांठ मजबूत हो सकती हैं. किसी पर भी अत्यधिक निर्भर नहीं होना चाहिए. अगर जरूरत भी हो, तो थोड़ी मदद लेना चाहिए. सफलता जब ही प्राप्त होगी, जब आप किसी काम को करने की पहल करें तथा उसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले. दूसरे के भरोसे काम पूरा होने का विचार समझदारी भरा नहीं होता है.
स्वास्थ्य : पूर्व की स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिल सकती हैं. लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई दुर्घटना में काफी चोट लगने की संभावना बन रही है.
आर्थिक स्थिति : पिता या पिता तुल्य किसी व्यक्ति से व्यवसाय में आर्थिक लाभ मिल रहा है. व्यर्थ के खर्चो से दूर रहे.
रिश्ते : प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी. पिता के साथ रिश्ते में सुधार आ रहा है. जीवनसाथी के व्यवहार में आए परिवर्तन से दोनों के बीच अनबन हो सकती हैं.