scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 16 जुलाई 2021: मिथुन को नौकरी में तरक्की, समय की बर्बादी से बचें धनु राशि वाले

Tarot horoscope 16 जुलाई 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. वहीं धनु राशि वालों को समय की बर्बादी से बचना चाहिए. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 16 July)
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 16 July)

Tarot horoscope 16 जुलाई 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. वहीं धनु राशि वालों को समय की बर्बादी से बचना चाहिए. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

मेष: king of pentacles
संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से चिंता दूर होगी. अपने किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में घर के वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग अवश्य लें. इससे आपको उचित सलाह और समाधान मिलेगा.
उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

वृषभ: The Hermit
आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और किसी को भी उधार देने से बचें. दैनिक कार्य थोड़े विलंब से होंगे लेकिन पूर्ण हो जाएंगे. परिजन आपकी मनोदशा को जानते हुए भी अनदेखा करेंगे और मित्र व परिचित केवल औपचारिक व्यवहार रखेंगे.
उपाय: श्री यंत्र की स्थापना करें.

मिथुन: The Emperor
कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई विवाद दूर होगा. इस समय आपने अपने व्यवसाय संबंधी जो नीतियां और योजनाएं बनाए हैं, उन पर पूरी मेहनत से काम करें. कंप्यूटर मीडिया आदि से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे.
उपाय: लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.

Advertisement

कर्क: Queen of cups
किसी कानूनी विवाद या दूसरे किस्म के कोर्ट-कचहरी के मामलों से आपको मुक्ति मिलेगी. अपने सभी जरूरी और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को संभालकर रखें. दोपहर बाद कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है. घर का वातावरण छोटी मोटी उलझनों को छोड़ ठीक ही रहेगा.
उपाय: माँ लक्ष्मी को सिंदूर अर्पित करें.

सिंह: Queen of wands
व्यवसाय संबंधी मामलों में कुछ बदलाव आएंगे, जिन्हें आप समझदारी से सुलझा लेंगे. नौकरी में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में उच्चाधिकारियों की भी मदद हासिल होगी. ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा बना रहेगा.
उपाय: माँ दुर्गा को नारियल अर्पित करें.

कन्या: eight of pentacles
समय मिश्रित फलदायक है. कुछ कार्यों में विघ्न आ सकता है, परंतु समय रहते उन पर ध्यान देने से सफलता भी मिलेगी. लक्ष्य प्राप्ति में भाइयों का बखूबी सहयोग प्राप्त होगा. खेलकूद से जुड़े विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सुअवसर बनेंगे.
उपाय: लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.

तुला: Eight of swords
आपका परिवार तथा समाज में मान-सम्मान बना रहेगा. आपका कर्म प्रधान होना ही आपके उचित भाग्य का भी निर्माण करेगा. किसी सामाजिक धार्मिक आयोजन का भी दायित्व आप पर रहेगा, जिसे आप बखूबी निर्वाह भी करेंगे.
उपाय: माँ दुर्गा की उपासना करें.

वृश्चिक: The sun
कार्यक्षेत्र में अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित रखें. जरा सी लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय सफल रहेंगे. इस समय कोई भी निर्णय भावुकता में आकर ना लें.
उपाय: ॐ मंत्र का जाप करें.

Advertisement

धनु: The magician
विद्यार्थी तथा युवा वर्ग व्यर्थ के घूमने-फिरने तथा दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने में अपना समय बर्बाद ना करें. बच्चों की समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें. वसीयत संबंधी किसी कार्य में रूकावट आ सकती हैं.
उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

मकर: Two of wands
व्यापारी वर्ग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों को पैसों से संबंधित चिंता हो सकती है, लेकिन इसका समाधान भी आपको तुरंत प्राप्त होगा. शारीरिक इम्यूनिटी कम होने के कारण बदलते वातावरण का असर आपकी सेहत पर तुरंत नजर आएगा.
उपाय: श्री सूक्त जी का पाठ करें.

कुंभ: Six of cups
दूसरों की मदद करने तथा उनकी समस्याओं को सुलझाने में आपका विशेष योगदान रहेगा. आपकी सामाजिक मान प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. किसी नजदीकी संबंधी के यहां धार्मिक समारोह में जाने का निमंत्रण मिलेगा.
उपाय: चीनी चावल दान करें.

मीन: reverse of Chariot
कार्यक्षेत्र में आपका कोई रुका हुआ काम किसी अनुभवी व्यक्ति की सहायता से संपन्न हो सकता है. परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों के प्रति लापरवाह ना रहें. स्त्री वर्ग से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे. विशेष तौर पर नौकरी पेशा स्त्रियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां बनेंगी.

 

Advertisement
Advertisement