कन्या (Virgo):-
Cards:- Queen of swords
ऐसा प्रतीत होता है, कि जैसे आप अपने दुःखदायी कल को भुला नहीं पा रहे हैं. बार बार अतीत की गलियों में भटकते रहते है. इस दु:खद अतीत के बावजूद भी अपने खुद के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखते आए हैं. इतनी परेशानियां और तकलीफों के बावजूद भी आपने खुद को शांतचित बनाए रखा है. धैर्य और संयम के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए कार्य में सफलता प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं. किसी भी तरह की चालबाजी, झूठ या फरेब अपने व्यवहार में ना लाएं. आपका व्यक्तित्व दूसरों की आकर्षण का केंद्र बन सकता हैं. इसके बाद आपने अपनी भावनाओं को इतना नियंत्रण में रख रखा है. कि कोई आपके भीतर भी ना जा सकें. आप सबके साथ रहते हुए भी बिल्कुल अलग व्यक्तित्व के व्यक्ति है. अपने निर्णय स्वयं लेने की क्षमता को विकसित करने का प्रयास कर रहे है. आने वाली किसी भी परिस्थिति से आप तुरंत अवगत हो जाते है. हो सकती है कि किसी के छल को आप समझते तो आ रहे हैं. लेकिन फिर भी उसको नजरंदाज कर रहे हैं.
स्वास्थ्य: आंखों में कुछ परेशानी हो सकती है. जिसके चलते रात को वाहन चलाने से परहेज रखें.
आर्थिक स्थिति: इस समय पैसों का लेनदेन न करें. रकम वापस मिलने की उम्मीद नहीं है. खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें.
रिश्ते: किसी बड़े बुजुर्ग के साथ कहीं जाने की योजना बन रही है. जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने की तैयारी है.