scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 15 जून 2025: धनु वालों के कार्यक्षेत्र में चल रहे तनाव होंगे समाप्त, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 15 जून 2025: किसी नए कार्य को शुरू करने से पहले थोड़ा समय शांति और सुकून से निकलकर फिर नए कार्य के लिए योजना तैयार करने का प्रयास करेंगे. शीघ्र ही एक अच्छा लाभदायक अवसर सामने आ रहा है. समय पर निर्णय  ले कर इस  लाभदायक अवसर को प्राप्त करने का प्रयास करें.

Advertisement
X
Sagittarius Tarot Horscope
Sagittarius Tarot Horscope

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Four of swords

कार्य की अधिकता और बढ़ता मानसिक तनाव आपके जीवन में परेशानी भरा वातावरण बना सकता हैं. थोड़े समय कार्यों से दूर रहना और अपने विचारों को विश्राम देना जरूरी है. परिवार के लोगों का आपके प्रति बुरा व्यवहार आपको सबसे दूर ले जा रहा है. आपकी किसी गलती पर सबने आपको दोषी मान लिया है. बिना ये जाने की आपकी गलती है भी या नहीं. कार्य की अधिकता और तनाव ने मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थका दिया है. किसी नए कार्य को शुरू करने से पहले थोड़ा समय शांति और सुकून से निकलकर फिर नए कार्य के लिए योजना तैयार करने का प्रयास करेंगे. शीघ्र ही एक अच्छा लाभदायक अवसर सामने आ रहा है. समय पर निर्णय  ले कर इस  लाभदायक अवसर को प्राप्त करने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र में चल रहे मतभेद के कारण काफी तनाव चल रहा है. कुछ नए लोगों के आगमन और पुराने लोगों के स्थानांतरण के कारण कार्य क्षेत्र में स्थितियां सही नहीं चल रही हैं.  विचारों की अस्थिरता मानसिक तनाव दें सकती हैं. आप अपने नए कार्य की शुरुआत से पूर्व कुछ समय विश्राम करके पुनः आपके कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित करने की योजना बना सकते हैं. कुछ समय परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जाना चाहिए. जिससे जीवन में पुनः स्फूर्ति और ऊर्जा को संचित कर सकेंगे. परिवार में किसी के विवाह की बात पक्की होने से काफी खुशनुमा माहौल बना हुआ है. परिवार में किसी नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना भी मिल सकती हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : अत्यधिक परिश्रम के कारण आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो चुका है. खानपान और नियमित दिनचर्या अपनाने से स्वास्थ्य में काफी सुधार हो सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक है. धन का निवेश अपने भविष्य के लिए करना आपके लिए लाभदायक रहेगा.  खर्च की अधिकता रह सकती हैं. 

रिश्ते : ससुराल पक्ष के हस्तक्षेप के कारण आपके वैवाहिक जीवन में काफी तनाव उत्पन्न हो सकता हैं.  आप किसी बड़े की मध्यस्था से इस परिस्थिति से खुद को बाहर निकलने का प्रयास कर सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement