तुला (Libra):-
Cards :- Seven of wands
खुद को कभी भी अकेला न समझे. यदि आगे बढ़कर मदद मांगेंगे,तो वो जरूर मिलेगी. सहयोग की उम्मीद कभी भी झूठी साबित नहीं होगी. किसी भी परिस्थिति में पीछे हटने की कोशिश करना व्यर्थ साबित होगी. चाहे कैसी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े. आगे बढ़ना ही आपका लक्ष्य होगा. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़कर सामने आ रही परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करें. व्यवसाय में मिले धोखे ने काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता हैं. इन परिस्थितियों से घबरा कर खुद को कमजोर और आत्महीन न होने दें. अतीत की सभी कटु यादों और कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने का फैसला करें. वक्त के अनुकूल होने की प्रतीक्षा न करें. धीरे धीरे बढ़े कदम वक्त की प्रतिकूलता को स्वयं दूर कर देंगे. जल्द ही समय आपके अनुकूल होगा . जिन भी परेशानियों का अभी तक सामना करना पड़ा है. उनसे राहत मिलती नजर आ सकेगी. कार्यक्षेत्र में नए अवसर आते दिखाई देंगे. नकारात्मक विचारों से दूर होकर जीवन में सकारात्मक विचारों को शामिल करेंगे. व्यवसाय में हुई आर्थिक हानि को पूरा करने के लिए सामने से मदद भी मिल सकती हैं. परिजनों मित्रों सहयोगियों के सहयोग से व्यवसाय को पुनः गति देने का प्रयास करेंगे. स्थान परिवर्तन की संभावना बन सकती है. नई जगह पर नए व्यवसाय की शुरुआत आपके लिए बेहतर साबित हो सकेगी.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं लगातार परेशान कर सकती है. दवाइयों के खर्च में भी अधिकता आ सकती हैं. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या तबियत को ठीक रख सकता हैं.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति धीरे धीरे सुधरती नजर आ सकती हैं. खर्च की अधिकता से मन परेशान रह सकता हैं. धन कमाने के अन्य स्त्रोतों को ढूंढने का प्रयास कर सकते हैं.
रिश्ते : रिश्ते में अभी गलतफहमी ने अपनी जगह बना ली है. कोशिश कर पहले जैसी मधुरता लाने का प्रयास कर सकते हैं.