scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 14 March 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, सावधान रहें

Tarot Rashifal 14 March 2025 Makar(Capricorn): समय की अनुकूलता सब कुछ बेहतर कर देगी. कार्यों में आ रही रुकावटें भी समय के साथ खत्म होने लगेगी. बेहतर समय के इंतजार में वर्तमान समय को व्यर्थ न जाने दे.

Advertisement
X
मकर राशिफल
मकर राशिफल

मकर (Capricorn):- Cards:- The Moon

Advertisement

जीवन में आ रही गलत सोच और संगत को रोकने के प्रयास कई तरह की परेशानियों को बढ़ा सकते है. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य  परेशानी का कारण बन सकता है. कार्य क्षेत्र में अहंकार और अतिआत्मविश्वास से भरे आपके स्वभाव के चलते बाकी सहयोगियों को खुद से कमतर  समझने लगे हैं. कार्य क्षेत्र में किसी की उच्च अधिकारी की दखलंदाजी से परेशान हो सकते हैं. बार बार समझने के बाद भी पड़ोसी विवाद का कारण ढूंढ ही लेते है. जिसके चलते काफी मानसिक तनाव हो रहा है. कहीं से भी राहत की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. समय अभी प्रतिकूल है. हो सकता है कि अभी तक  आपकी मेहनत का उचित पारिश्रमिक आपको प्राप्त ना हुआ हो. फिर भी अपनी मेहनत में कमी न आने दें. समय की अनुकूलता सब कुछ बेहतर कर देगी. कार्यों में आ रही रुकावटें भी समय के साथ खत्म होने लगेगी. बेहतर समय के इंतजार में वर्तमान समय को व्यर्थ न जाने दे. 

Advertisement

स्वास्थ्य: कुछ पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते आप काफी परेशान चल रहे है. माता के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हो सकते है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से काफी कमजोर महसूस कर रहे है. इस समय किसी को उधार न दे. 

रिश्ते: जीवनसाथी के परिजनों के साथ सामंजस्य बनाने की सभी कोशिशें विफल हो रहे है. किसी यात्रा की तैयारी कर सकते है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement