धनु (Sagittarius):-
Cards:- Death
किसी रिश्ते या कार्य के खत्म होने के बाद ही नई शुरुआत हो सकती हैं. अर्थात् मृत्यु के उपरांत ही पुनर्जन्म संभव हैं. जो लोग जीवन की इस सच्चाई से घबराते हैं. वो जीवन में आगे बढ़ने का भी कोई कठिन प्रयास नहीं करना चाहते. किसी कार्य के परिणाम से घबराकर पीछे हटने की कोशिश करना कायरता हो सकती हैं. हो सकता हैं,हम जो कार्य का परिणाम देख रहे है. या सोच रहे है. परिणाम उससे अलग ही हो. अतीत और भविष्य के बीच वर्तमान कई बार दर्दनाक हो सकता हैं. अतीत की यादों से बाहर निकलकर अपने वर्तमान को सुधारने का अवसर आपको ईश्वर दे रहे हैं. इस अवसर को लेकर आगे बढ़ें. आपके सामने कोई बड़ी घटना अचानक से हो सकती हैं. जो जीवन में काफी परिवर्तन ले आए. किसी नए व्यक्ति से मित्रता हो सकती हैं. नई नौकरी लगने की भी संभावना दिखाई दे रही हैं. जीवन से अनावश्यक वस्तुओं को बाहर निकालें. चाहे वो कोई पुराने रिश्ते ,पुराने विचार या दृष्टिकोण हो सकते हैं.
स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता और बढ़ते मानसिक तनाव से नींद न आने की समस्या बढ़ सकती हैं. खानपान को नियमित और व्यायाम करें.
आर्थिक स्थिति: अचानक से कुछ धनराशि उपहार स्वरूप मिल सकती हैं. ये राशि लॉटरी या पुरस्कार के रूप में मिलेगी.
रिश्ते: पुराने रिश्तों को सुधारने की जरूरत पड़ सकती हैं. प्रयास करें सब कुछ बेहतर हो.