कुंभ(Aquarius):-
Cards :- Eight of cups
कार्य क्षेत्र में चल रही राजनीति और सहयोगियों की ईर्ष्या के चलते मन में तनाव बढ़ता जा रहा है. नई नौकरी की तलाश शुरू कर सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण की सूचना मन में राहत ला सकती है. नई जगह और नए कार्य क्षेत्र में पूर्व की कटु यादों से दूर जाने का मौका मिल सकेगा. वक्त अभी प्रतिकूल चल रहा है. व्यवसाय में भी लगातार रुकावटें आ सकती हैं. किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए वक्त अनुकूल नहीं है. थोड़े समय पश्चात किसी नए कार्य की शुरुआत बेहतर परिणाम दे सकेगी. अतीत की यादों से बाहर निकलने का प्रयास कीजिए. वैवाहिक जीवन में संबंध विच्छेद की संभावना बन सकती है लंबे समय से जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव असहनशील होता जा रहा है. आप दोनों ने आपसी सहमति से संबंध को खत्म करने का निर्णय ले लिया है.
स्वास्थ्य : दुर्घटना में लगी चोट के कारण शल्य चिकित्सा होने की संभावना है, जिसके चलते चिंता हो सकती है. परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत को लेकर काफी चिंता बनी हुई है.
आर्थिक स्थिति : व्यवसाय में आ रही रूकावटों के चलते आर्थिक नुकसान होने की संभावना बन रही है. कार्यों के समय पर पूरा न होने के कारण आर्थिक संकट बढ़ सकता है. कर्ज की अधिकता के चलते चिंताएं बढ़ती जा रही हैं.
रिश्ते : जीवन में इतनी कटुता आ चुकी है कि किसी भी रिश्ते पर विश्वास करने की हिम्मत ही नहीं होती है. प्रेम संबंधों में कलह बढ़ता ही जा रहा है. माता-पिता के साथ वक्त बिता सकते है.
उपाय: यदि कार्य में असफलता आ रही हो,तो सरसों के तेल को किसी कटोरी में लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और उसे किसी शनि मंदिर में चढ़ा दे. ऐसा सिर्फ शनिवार के दिन करें.