scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 12 मार्च 2024: कन्या राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

अचानक से कुछ बदलाव तेज गति से जीवन में आने जा रहे है.चाहे वो पारिवारिक जीवन में हो या व्यावसायिक.उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे.जीवनसाथी के साथ किसी के विवाह में शामिल हो सकते है.संतान सुख की प्राप्ति भी होना संभव है.

Advertisement
X

कन्या (Virgo):-
Cards:- Eight of wands 
नन्हें मेहमान के आगमन की खबर ने परिवार में खुशियों की बारिश कर दी है.काफी समय की प्रतीक्षा के बाद ये शुभ अवसर आप सबके जीवन में आ रहा है.कुछ समय से मन किसी बात को लेकर चिंतित बना हुआ है.किसी खास संदेश को पाने की इच्छा मन को व्याकुल कर रही है.जल्द ही आपकी मनचाही इच्छा पूरी होने की संभावना बन सकती है.कुछ अच्छे शुभ सामाचार चाहे वो छोटी खुशियों को लेकर आए या बड़ी.आपकी तरफ ताज गति से बढ़ रहे है.विदेश में जाने की इच्छा की पूर्ति के लिए सभी आवश्यक जानकारी एकत्र कर सकते है.आया हुआ कोई विवाह प्रस्ताव आपकी जीवनसाथी की तलाश की पूर्ति कर सकता है.उच्च अधिकारी से कार्य को लेकर प्रशंसा प्राप्त होगी.सहयोगियों के साथ किसी जश्न को मनाने की तैयारी कर सकते है.अचानक से कुछ बदलाव तेज गति से जीवन में आने जा रहे है.चाहे वो पारिवारिक जीवन में हो या व्यावसायिक.उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे.जीवनसाथी के साथ किसी के विवाह में शामिल हो सकते है.संतान सुख की प्राप्ति भी होना संभव है.

Advertisement

स्वास्थ्य:काफी समय से चली आ रही एलर्जी से राहत मिल सकती है.खानपान का परहेज कई परेशानियों से बचा सकता है.

आर्थिक स्थिति:आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आ रहा है. कहीं से धन राशि का पुरस्कार मिल सकता है.

रिश्ते:परिवार के साथ कही धार्मिक यात्रा पर जा सकते है.भाई भाभी के साथ संबंध पहले से मधुर और मजबूत होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement