वृषभ (Taurus):-
Cards:- Six of wands
विजय हमेशा संघर्ष के बाद ही प्राप्त होती हैं. आपके कठिन श्रम और संयम ने कार्य क्षेत्र में अच्छी सफलता दिलाई हैं. इस सफलता को अपने सहयोगियों और परिजनों के साथ जश्न की तरह मना सकते हैं. पूर्व में जिन तकलीफों से आप गुजरे,जिस धैर्य से आप अपने कार्यों के प्रतिफल की प्रतीक्षा कर रहे हैं. जल्द ही आपकी किसी महत्वकांक्षा के पूरे होने की संभावना बन सकती हैं. अपनी सफलता का श्रेय सहयोगियों के साथ बांट सकते हैं. यदि मन में विलंबित सफलता,भविष्य का भय,बेचैनी,चिंता आदि परेशानियां उभर रही है. तो भी भयभीत न हों. ये भी शीघ्र दूर होती नजर आएंगी. आप स्वयं के लिए नया लक्ष्य निर्धारित करेंगे,स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ेंगे. आपको हर कार्य में सफलता तथा लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. धीरे धीरे आपकी कामयाबी ने आपको इस मुकाम पर पहुंचा दिया हैं. कि लोग आपकी सफलता से प्रभावित हो सकते हैं. संतान की उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान की तलाश कर सकते हैं.
स्वास्थ्य:किसी पुरानी बीमारी से बाहर निकल सकते हैं. गर्भवती महिलाएं को अपने खानपान का विशेष ख्याल रखना चाहिए.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं. छोटी छोटी बचत से जमा किए धन को सही जगह पर निवेशित कर सकते हैं.
रिश्ते: बड़े भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता हैं. गलती आपकी ही हैं,ये बात जानते हुए भी आप झुकने को तैयार नहीं हैं.