मेष (Aries):-
Cards:-Ace of swords
आपको अपने कार्यों के लिए यश, विजय और सफलता प्राप्त हो सकती हैं. इसके लिए आपको थोड़ा बल और बुद्धि का प्रयोग करना पड़ सकता हैं. पूरे जोश के साथ अपने कार्य को पूरा करने का प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. आपकी तीखी वाणी और गुस्से पर थोड़ा लगाम कसे. नम्र और मधुर स्वभाव आपको दूसरे के साथ कार्य करने में सहायक रहेगा. थोड़ा सजग और चौकन्ना रहना जरूरी हैं. कोई कठिन परिस्थिति में ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता हैं. जो कि आसान बिल्कुल भी नहीं है. आपके स्वभाव समझौतावादी नहीं हैं. किंतु इस बात का ध्यान भी रखना जरूरी हैं,कि किसी अच्छी चीज को नुकसान न पहुंचे. क्योंकि हर हाल में फैसला आपके पक्ष में होना चाहिए. किसी ऐसी स्थिति में फंस सकते हैं. जिसमें तत्काल फैसला लेना पड़ सकता हैं. आ रही चुनौतियों का सामना पूरी ईमानदारी से करें. क्योंकि चुनौतियों में ही अवसर भी छिपे रहते हैं. अपने सामने उपस्थित समस्या पर गंभीर विचार विमर्श करके उसका यथोचित समाधान करें.
स्वास्थ्य: खतरों से खेलने की आपकी आदत के चलते किसी नुकीली चीज से चोट लग सकती हैं. किसी भी ऐसी वस्तु का उपयोग सावधानी से करें.
आर्थिक स्थिति: मकान बनवाने के लिए धन की व्यवस्था में जुट सकते हैं. अपनी फिजूलखर्ची पर नियंत्रण कर थोड़ा पैसे की बचत कीजिए.
रिश्ते: अतीत से बाहर आकर किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. किसी व्यक्ति के साथ मित्रता हो सकती हैं.