धनु (Sagittarius):-
Cards:- Six of wands
किसी कार्य को मिली सफलता ने आप सभी लोगों के लिए अच्छे अवसर प्राप्त करने के रास्ते खोल दिए हैं.इस कार्य की सफलता केवल आपकी वजह से नहीं मिली हैं.ये बात आपको अच्छे से पता हैं.इसका श्रेय आप खुद से ज्यादा अपने सहयोगियों को दे सकते हैं.एक बड़ी सफलता अभी आपके लिए आने वाली हैं.किसी बड़ी परियोजना की बागड़ोर आपको मिलने की उम्मीद बन सकती हैं.आपकी कार्य कुशलता और नेतृत्व क्षमता से उच्च आधिकारी प्रभावित है.कुछ लोग आपकी इस मजबूत स्थिति से ईर्ष्या कर रहे हैं.उनकी मंशा आपको मिले अवसर को अपने पक्ष में करने की हो सकती हैं.यदि कार्य क्षेत्र में कोई बात असामान्य लग रही हो.तो उसकी सूचना तुरंत अपने उच्च अधिकारी को दें. और खुद को आस पास के वातावरण से सजग रहें.कोई व्यक्ति आपका हितैषी बनकर आपके ही कार्यों में गड़बड़ करने लगे.प्रिय के साथ रिश्ते में पुनः मधुरता लाने का प्रयास करें.रिश्ते खराब करना आसान हैं.
स्वास्थ्य:किसी पुरानी स्वास्थ्य समस्या से बाहर निकलते नजर आ रहे है.किसी भी तरह की औषधि का सेवन अपने आप से ना करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ की स्थिति बन सकती हैं.स्वर्ण आभूषण खरीद सकते हैं.
रिश्ते:ससुराल पक्ष के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते है.ये यात्रा काफी आनंदमय रहेगी.