मकर (Capricorn):-
Cards:- The Star
बड़े बदलाव का समय निकट हैं.कुछ समय से जिन मानसिक तनाव और कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे थे.अब उनसे राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है.ईश्वर के प्रति आपकी आस्था और विश्वास आपको हर स्थिति में मजबूत बनाए रखेगा.कार्य क्षेत्र में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर सकते हैं.सभी जगह से कुछ अच्छे समाचार प्राप्त होंगे.किसी बड़े बुजुर्ग की सेवा करने का मौका मिल सकता हैं.पूर्व में जो भी कुछ गलतियां आपने अपने कार्य क्षेत्र या पारिवारिक जीवन में की है.उनके लिए पश्चाताप कर सकते है.करीबी लोगों के साथ रिश्तों को सुधारने के प्रयास करेंगे.पुराने मित्रों के साथ कही घूमने की योजना बना सकते हैं.प्रिय के गलत आचरण पर थोड़े नाराज़ हो सकते हैं.पर सामने वाले की माफी मांगने पर उसको माफ करने पर विचार करेंगे.नए व्यवसाय की शुरुआत करने की कोशिश सफल होती नज़र आ रही है.कार्यों को गति देने का प्रयास कर सकते हैं.किसी प्रिय के खोने से बने खालीपन को किसी नए कार्य की शुरुआत कर भरने का प्रयास कर सकते हैं.जीवन में चमत्कार की तरह आ रहे परिवर्तन को स्वीकार कर आगे बढ़ने के प्रयासों को शुरू करेंगे.जो बीत गया उसकी यादों में बने रहने की जगह आगे बढ़ें.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य पहले से बेहतर नजर आ रहा हैं.गले में थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: अचानक से कुछ धन लाभ हो सकता हैं.किसी बड़े बुजुर्ग से उपहार स्वरूप कोई कीमती वस्तु मिल सकती हैं.
रिश्ते: प्रिय के साथ मुलाकात उत्साहित कर सकती हैं.किसी नए व्यक्ति से किसी विषय की शिक्षा को लेकर मुलाकात हो सकती हैं.