scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 10 May 2024 Tula (Libra): अक्षय तृतीया पर तुला राशि को अचानक मिलेगी लॉटरी लगने की सूचना, नए बिजनेस को मिलेगी सफलता

Tarot horoscope 10 May 2024: जीवन में संतुलन बना सकते है. नई ऊर्जा,उमंग और जोश के साथ कार्यों को पूरा करने के प्रयास कर सकते है. बचपने को छोड़कर कार्यों में गंभीरता लाने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र से संबंधित कोई सूचना  आ सकती  है .यह भी हो सकता है की कार्य को समय पर पूरा ना किया जा पाए . जिसके चलते उतनी सफलता प्राप्त न हो. जितना की आपको विश्वास था.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

तुला (Libra):-
Cards:- Page of swords

जीवन में संतुलन बना सकते है. नई ऊर्जा,उमंग और जोश के साथ कार्यों को पूरा करने के प्रयास कर सकते है. बचपने को छोड़कर कार्यों में गंभीरता लाने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र से संबंधित कोई सूचना  आ सकती  है .यह भी हो सकता है की कार्य को समय पर पूरा ना किया जा पाए . जिसके चलते उतनी सफलता प्राप्त न हो. जितना की आपको विश्वास था.

अनुभवहीनता कार्य की सफलता को प्रभावित कर सकती है.किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर कार्य को पूरा कर सकते है.ज्यादा बोलना  आंतरिक शक्ति को कम कर सकता है. कोई खबर तेजी से सामने आ सकती है.धन प्राप्ति के नए रास्ते मिल सकते है. 

स्वास्थ्य : लापरवाही और अनियमित दिनचर्या स्वास्थ्य समस्या खड़ी कर सकती है.रात को वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें. गर्भवती महिलाएं तनाव और क्रोध से दूर रहे.वाणी पर संयम रखें.

Advertisement


आर्थिक स्थिति: अचानक से किसी लॉटरी या पुरस्कार की सूचना मिल सकती है. नए व्यवसाय के लिए सामने से साझेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है.

रिश्ते : जल्दबाजी के चलते रिश्ते में तनाव आ सकता है.माता पिता के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत कर सकते है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement