कन्या (Virgo):-
Cards:-Nine of wands
अचानक से घटी किसी घटना ने जीवन में काफी परेशानियों ला दी हैं. कार्य क्षेत्र में भी काफी बदलाव आ दिख रहे है. कुछ नए लोगों के स्थानांतरित होकर आने से कार्य क्षेत्र का वातावरण प्रभावित हो सकता हैं. सभी लोगों की आपसे अपेक्षाएं कुछ ज्यादा ही है. जिनको पूरा करने में काफी हद तक खुद को अकेला महसूस कर रहे है. व्यवसाय को लेकर भी काफी दुविधा है. किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना सकते है. पुराने व्यवसाय में साझेदारी करने की इच्छा अपने मित्र से व्यक्त की है. अब इंतजार उसकी स्वीकृति का है. किसी रिश्ते में लंबे समय से कड़वाहट चली आ रही है. काफी प्रयास के बाद भी सामने वाला समझौते की इच्छा नहीं रख रहा है. अब इस रिश्ते से दूर हो सकते हैं. अपने आत्मसम्मान को कभी दूसरे के लिए इतना न गिराए कि आप खुद की नजरों में ना उठ सके. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. उसकी संगत आपको रास नहीं आ रही है. जिसके चलते आप दोनों के बीच मतभेद हो रहे हैं.
स्वास्थ्य: लंबे समय बैठकर काम करने के चलते पीठ दर्द काफी बढ़ चुका हैं. किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लेकर कुछ समय कार्य करने के तरीकों में कुछ जरूरी बदलाव कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: जीवनसाथी की बढ़ती ख्वाइशों को पूरा करने में खुद को असमर्थ पा रहे है. सामने वाले को समझने का प्रयास करेंगे.
रिश्ते: मित्रों के साथ आपके घूमने को लेकर प्रिय ने काफी लड़ाई झगड़ा किया हैं. जिसके चलते आप सामने वाले से बात नहीं कर रहे हैं.