scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 10 June 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक हो रही है, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 10 June 2025 Dhanu(Sagittarius): किसी भी स्थिति में खुद को कमजोर ना पड़ने दें. अन्यथा आपके कुछ प्रतिद्वंद्वी आपके ऊपर हावी हो जाएंगे. अपने मन में भय की भावना को दूर करें . यह समय आपकी आंतरिक संघर्ष का भी हैं.

Advertisement
X
धनु राशिफल
धनु राशिफल

धनु (Sagittarius):-
Cards:-Seven of wands

Advertisement

जल्दबाजी और लापरवाही के चलते लिए गए कुछ निर्णयों के चलते जीवन में ठहराव सा आने लगा है. इस ठहराव से बाहर निकलने के लिए किसी करीबी व्यक्ति का सहयोग ले सकते हैं. प्रिय के साथ बिना किसी की रजामंदी को लिए विवाह कर सकते हैं. सभी लोगों ने आपकी इस गलती के चलते अभी आप सी दूरी बना ली है. कार्य क्षेत्र में किसी मुश्किल स्थिति के चलते सभी लोग परेशान हो रहे हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर इस स्थिति से बाहर आने का प्रयास कीजिए. कोई न कोई रास्ता अवश्य होगा. जो कार्यों में पहले जैसी गति ला सकेगा. इस परिस्थिति में  आपको चुनौतियों के सामने अडिग रहना है. तो चुनौतियां स्वयं आपसे टकराकर दम तोड़ देंगे धैर्य और संयम के साथ सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला कीजिए. अपने कार्य में जरा भी संदेह करना आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर देगा. किसी भी स्थिति में खुद को कमजोर ना पड़ने दें. अन्यथा आपके कुछ प्रतिद्वंद्वी आपके ऊपर हावी हो जाएंगे. अपने मन में भय की भावना को दूर करें . यह समय आपकी आंतरिक संघर्ष का भी हैं. लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करना आपके लिए कठिन होता जा रहा है. लोगों की बातों में ना आए . अपने निर्णय स्वयं ले. 

Advertisement

स्वास्थ्य : अत्यधिक मानसिक तनाव स्वास्थ्य बिगाड़ने के साथ ही नकारात्मकता को जीवन में ला सकता है. योगा और ध्यान के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आएगी. उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बन सकते हैं. 

रिश्ते : कुछ रिश्तों में चल रहा तनाव स्वतः: ही समाप्त होता नजर आएगा पति-पत्नी के बीच अनबन रह सकती हैं. परिवार के साथ किसी छोटी यात्रा की  योजना बन सकती हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement