scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 09 June 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण रखें

Tarot Rashifal 09 June 2025 Dhanu(Sagittarius): जल्द ही कार्य क्षेत्र में किसी नए अधिकारी का आगमन आपके लिए वरदान साबित होगा. इस व्यक्ति की संगत में न केवल आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बल्कि आप खुद को पहले से ज्यादा काबिल पाएंगे.

Advertisement
X
धनु टैरो राशिफल
धनु टैरो राशिफल

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Knight of wands 

Advertisement

किसी कार्य के लिए आपको अपने शहर से दूर जाना पड़ सकता हैं. ये भी हो सकता हैं, कि जल्द ही आपको विदेश यात्रा करना पड़ें. इस यात्रा में नए अवसर, नए कार्य, नए लोग और नए रिश्ते बनते नजर आयेंगे. हो सकता हैं, कि आपका जीवनसाथी कहीं दूर स्थान से जुड़ा हो. अभी हाल ही में आपके कार्य क्षेत्र में आपकी लापरवाही के चलते कोई बड़ी चूक होते-होते बची है. जिसके बाद आपके उच्च अधिकारियों ने आपको गंभीरता से कार्य करने की सलाह दी हैं. साथ ही आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से जरूरत पड़ने पर सलाह लेने का आदेश दिया हैं. इस बात से आपका मनोबल कम होने लगा है. जल्द ही कार्य क्षेत्र में किसी नए अधिकारी का आगमन आपके लिए वरदान साबित होगा. इस व्यक्ति की संगत में न केवल आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बल्कि आप खुद को पहले से ज्यादा काबिल पाएंगे. सामने वाला आपकी भावनाओं को समझकर आपके विचारों को सकारात्मकता में परिवर्तित करने का पूरा प्रयास करेगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: उतावलापन और लापरवाही आपको जोखिम उठाने को उकसाता आया है. जिसके चलते आपको काफी चोट पहुंचने की संभावना नज़र आ रही हैं. 

आर्थिक स्थिति: धन कमाने के नए साधन ढूंढ सकते हैं. व्यर्थ के खर्चो पर थोड़ा नियंत्रण रखें. 

रिश्ते: नए प्रेम संबंध बन सकते हैं. विवाह के लिए मनचाहा जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement