scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 07 October 2024 Singh (Leo): ऑफिस की राजनीति में फंस सकते हैं सिंह वाले, रुका हुआ पैसा मिल सकता है वापस

ऑफिस की राजनीति में फंस सकते हैं सिंह वाले, रुका हुआ पैसा मिल सकता है वापस

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

सिंह (Leo):-

Cards :- The Devil

पैसे की उधारी को लेकर रिश्तों में खटास आ सकती है. विश्वास करके दी गई रकम वापस मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते सामने वाले से काफी कहासुनी होने की संभावना बनी हुई है. कार्य क्षेत्र में किसी नए व्यक्ति ने आकर पूरे माहौल को खराब कर दिया है, जिसके कारण सभी लोग काफी अनबन से बने हुए है.आपका प्रिय आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकता है. उसके व्यवहार में आ रहा परिवर्तन परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है. कार्यक्षेत्र में हो रही राजनीति के चलते किसी प्रकरण में  आप खुद को फंसता हुआ पाएंगे. आप पर लगे आरोप निराधार है. यह आप जानते हैं. अपने को सही साबित करना आपके लिए आसान नहीं होगा. हालांकि वर्तमान परिस्थितियों काफी जटिल हैं और उनसे पार पाना भी आसान नहीं है फिर भी अपनी हिम्मत और साहस के बल पर उनसे पार पा जाएंगे. खुद पर और ईश्वर पर विश्वास हमेशा मजबूत रहा हैं. यही आपकी प्रेरणा का स्रोत भी है. लगातार प्रयास और आगे बढ़ाने का साहस जल्द ही इन सभी कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा. अंत में विजय आपकी ही होगी.

Advertisement

स्वास्थ्य: हाथ पैरों में सूजन आ सकती है. किसी औषधि के दुष्परिणामों के चलते इस समस्या से ग्रस्त हुए हैं.

आर्थिक स्थिति: किसी परिचित द्वारा गलत तरीके से पैसे कमाने का प्रस्ताव आ सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. 

रिश्ते: जीवनसाथी के लिए मधुरता बढ़ती नजर आएगी. मित्र के साथ किसी बात को लेकर मन मुटाव शुरू हो सकता है. परिजनों के साथ समय व्यतीत करने का मौका निकलेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement