scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 07 November 2024 Kanya (Virgo): स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती है, बड़ी बीमारी होने की आशंका

स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती है.किसी  बड़ी बीमारी की आशंका हो सकती है.गर्भवती महिलाओं को चढ़ते उतरते समय विशेष सावधानी रखना चाहिए.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

कन्या (Virgo):-
Cards:-Five of Pentacles 

आर्थिक तंगी को लेकर परिवार में काफी तनाव चल रहा है.खर्चों पर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है.जीवनसाथी की पैसों को लेकर खींचातानी रिश्ते में तनाव बढ़ा रही है.जीवनसाथी इस स्थिति के चलते आपसे दूर हो सकता है.पूर्व में किए कुछ गलत फैसलों के कारण व्यवसाय में काफी आर्थिक हानि चुकी है.इन सभी निर्णयों की जिम्मेदारी आपकी होने के कारण सभी परिजन आपसे नाराज है.अपने गलत निर्णयों के चलते आप खुद काफी शर्मिंदगी महसूस कर सकते है. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से व्यवसाय को पुनः गति पर लाने के प्रयास कर सकते है.परिस्थितियां प्रतिकूल है.पर जल्द ही सभी परिस्थितियों को नियंत्रित करने के प्रयास कर सकते है. ईश्वर पर अटूट विश्वास और आस्था स्थितियों से बाहर निकलने में मदद कर सकती है.आत्मविश्वास और मनोबल को मजबूत होता देखेंगे. नौकरी में चल रही राजनीति की वजह से काफी असंतोष व्याप्त हो सकता है.नई नौकरी की तलाश कर सकते है.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती है.किसी  बड़ी बीमारी की आशंका हो सकती है.गर्भवती महिलाओं को चढ़ते उतरते समय विशेष सावधानी रखना चाहिए.

आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में हुई आर्थिक हानि पैसे की तंगी ला सकती है.कर्ज की अधिकता हो सकती है. धन का निवेश सोच समझकर करें.

रिश्ते : प्रेम संबंध में दूरी आ सकती है.परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हो सकते है.पति पत्नी अपने बीच की अनबन को सही करने का प्रयास कर सकते है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement