scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 07 जून 2024: कुंभ राशि वालों को मिलेगी आर्थिक मजबूती, जरूरत पड़ने पर धन की पूर्ति होगी

Tarot horoscope 07 June 2024: कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी . किसी नए कार्य में गति आना शुरू हो जाएगी. धन की आवक भी बढ़ सकती है. अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में काफी अधिक परिवर्तन होता हुआ पाएंगे . क्रोध और अहंकार इन सब पर नियंत्रण कर सकते हैं . व्यवहार को लचीला और नम्र बनाने का प्रयास करेंगे . आध्यात्म की तरफ रुझान महसूस कर सकते हैं. तुझे नए व्यवसाय की शुरुआत जीवन में अच्छी उम्मीद लेकर आ सकती है. समय अनुकूल हो सकता है. 

Advertisement
X
आज का कुंभ राशिफल
आज का कुंभ राशिफल

कुंभ (Aquarius):-
 Cards :- Wheel of Fortune 

कर्मो के प्रतिफल प्राप्त होने का अवसर जल्द ही मिल सकता है. आपके कर्मों के अनुसार प्रतिफल मिलेगा. जीवन में जल्द एक बहुत बड़ा बदलाव आने जा रहा है. पूर्व में आपने इतनी परेशानियां देखी हुई है . कि आप ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं . की इन सभी चीजों से आपको बाहर निकले. जल्दी एक अच्छा बदलाव आपके जीवन में आ रहा है . आने वाला यह बदलाव चीजों को काफी हद तक परिवर्तित कर सकता है . इस बदलाव की सुखद परिणीति होगी.

कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी . किसी नए कार्य में गति आना शुरू हो जाएगी. धन की आवक भी बढ़ सकती है. अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में काफी अधिक परिवर्तन होता हुआ पाएंगे . क्रोध और अहंकार इन सब पर नियंत्रण कर सकते हैं . व्यवहार को लचीला और नम्र बनाने का प्रयास करेंगे . आध्यात्म की तरफ रुझान महसूस कर सकते हैं. तुझे नए व्यवसाय की शुरुआत जीवन में अच्छी उम्मीद लेकर आ सकती है. समय अनुकूल हो सकता है. 

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगेगी . ध्यान साधना और नियमित योगा से खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश कर सकते हैं. बढ़ते हुए वजन पर काबू पाएंगे. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी . धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगातार धन की आवक होती रहेगी. जरूरत पड़ने पर धन की पूर्ति हो सकती है. 

शुभ रंग: गहरा पीला
शुभ वार : मंगलवार
शुभ अंक: 3,6,9,12,17,21,30

रिश्ते : रिश्तो में थोड़ा उतार चढ़ाव चल सकता है . प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. माता-पिता के साथ संबंधों में मधुरता और मजबूती आ सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement