वृषभ (Taurus):-
Cards:- Seven of swords
जीवनसाथी के साथ रिश्तों में चालाकी आपको महंगी पड़ सकती हैं. आपका कोई अतीत का रिश्ता सामने आने से परिवार में तनाव बढ़ सकता हैं. अतीत के इस रिश्ते के चलते वर्तमान का रिश्ता खतरे में पड़ गया हैं. बार बार माफी मांगने के बाद भी जीवनसाथी की नाराजगी कम नहीं हो पा रही है. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी ने आपके खिलाफ कुछ गलत बातें फैला दी है. जिसके चलते किसी से भी बात करने में शर्मिंदगी महसूस कर सकते हैं. अपने उच्च अधिकारियों से इस विषय में बात कर सकते है.
कुछ दिन कार्य क्षेत्र से अवकाश लेकर परिजनों के साथ कहीं यात्रा की योजना बना रहे हैं. मन को थोड़ा सुकून और शांति देने के लिए ये एक बेहतर उपाय रहेगा. कुछ समय पूर्व अनजाने में किसी ऐसे व्यक्ति से मित्रता हो गई थी. जो कुछ अनैतिक कार्यों में लिप्त था. अब इतने समय बाद आप पर कुछ आरोप लगने की संभावना बन रही हैं. खुद को बचाने के लिए झूठ की जगह सच का सहारा लेना बेहतर रहेगा. विश्वास रखिए सच बोलने से थोड़ी परेशानी जरूर होगी. पर अंतोगत्वा सब कुछ सही हो जाएगा.
स्वास्थ्य: किसी नुकीली या धारदार चीज़ से चोट लग सकती हैं. ऐसी चीजों का प्रयोग सावधानी से करें.
आर्थिक स्थिति: अनैतिक तरीके से कमाया पैसा किसी बीमारी के चलते खर्च हो सकता हैं. घर के खर्चों में कटौती कर सकते हैं.
रिश्ते: झूठ और बातों को छुपाना रिश्तों में दरार डाल सकते हैं. इन रिश्तों को आगे चलकर सुधारना भी मुश्किल हो जाता हैं.