कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Five of cups
जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर सकते हैं. काफी कोशिश करने के बाद भी आप सामने वाले को इस रिश्ते में बंध नहीं पाए. अतीत से आया कोई रिश्ता दोनों के खुशहाल जीवन में अलगाव की स्थिति उत्पन्न कर सकता हैं. अभी जो भी कुछ संसाधन आपके पास उपलब्ध हैं. उससे आप कोई खास खुश नहीं हैं. जिसके चलते आप कहीं भी अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं. जिसका प्रतिकूल असर आपके कार्यों की सफलता प्राप्ति पर पड़ सकता है.
व्यवसाय को आगे ले जाने में काफी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी अपने कार्यों को धैर्य और संयम के साथ करते जा रहे हैं. हालांकि इन विपरीत परिस्थितियों में आपको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं. अपने प्रिय के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं. किसी की भी बात पर बिना किसी सबूत के विश्वास न करना आपके रिश्ते को सुधारने में हमेशा लाभदायक रहा हैं. संतान की उच्च शिक्षा को लेकर थोड़े चिंतित हो रहे हैं. इस कार्य की पूर्ति के लिए. किसी बड़े व्यक्ति के साथ अपनी मित्रता का फायदा उठा सकते हैं.
स्वास्थ्य: बुखार होने के कारण गले का संक्रमण काफी बढ़ गया हैं. चिकित्सक ने काफी सावधानी बरतने की सलाह दी है.
आर्थिक स्थिति: कुछ लोगों से घर बनाने के लिए कर्ज उठाना पड़ सकता हैं. फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते: बार बार कोई आपके आहत कर रहा हैं. अभी तक हर बार उसको माफ करते आए हैं. पर अब अपने सामने वाले को अच्छे से समझा दिया हैं.